हम कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Commercial Water Purifiers ) देखेंगे| जो वॉटर प्यूरीफायर स्कूल ( School ), कॉलेज ( Collage ), छोटे ऑफिस/दफ्तर ( Offices ), पेट्रोल पंप ( Petrol Pump ), छोटे होटल ( Hotels ) या फिर जहां पर 15 से 20 से भी ज्यादा लोग होते हैं वहां पर कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial Water Purifiers ) लगवाए जाते हैं|
Best Commercial Water Purifiers ( कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर )
उनमें ज्यादातर आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) का उपयोग होते हैं| और साथ ही विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर भी होते हैं| खासकर विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर जहां पानी का टीडीएस 100-150 से ज्यादा होता है वहां पर उपयोग किए जाते हैं|
साथ ही यू वी वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial UV Water Purifiers ) या फिर यू एफ वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial UF Water Purifiers ) भी लगवाए जाते हैं| अगर आपके पानी का टीडीएस ( TDS ) 100 – 150 से ज्यादा है तो फिर आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Best Commercial Water Purifiers ) लगवाना जरूरी है|
कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Commercial Water Purifiers ) यानी जहां पर घर से भी ज्यादा लोग होते हैं यानी की मान लो हर रोज आपके ऑफिस में 2 से 3 पानी के जार उपयोग होते हैं तो वहां पर आपको कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर लगवाना जरूरी है| जिससे आपका वाटर बोतल का ( Bill ) खर्चा भी काम होगा और सेहतमंद पानी भी मिलेगा|
कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर में 25 LPH ( लीटर पर घंटा ), 50 LPH ( लीटर पर घंटा ) और 100 LPH ( लीटर पर घंटा ) ऐसे लीटर के अनुसार तीन अलग-अलग प्रकार है| 25 LPH Water Purifier हर घंटे 25 लीटर तक पानी फिल्टर करता है| वैसे ही 50 LPH Water Purifier हर घंटे 50 लीटर पानी फिल्टर करता है और 100 LPH Water Purifier हर घंटे 100 लीटर पानी फिल्टर करता है|
अगर आप पानी के जार का यानी Water Bottle Business का बिजनेस करना चाहते हो तो ध्यान दें आपको कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर नहीं लगवाना है| वहां पर आपको इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Water Purifiers ) लगवाना जरूरी है| मान लो आपने अगर कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर लगवाया तो फिर आपको ज्यादा मेंटेनेंस ( Maintenance ) आ सकता है|
क्योंकि कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर की फिल्ट्रेशन ( Filtration ) करने की कैपेसिटी अलग होती है और इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की फिल्ट्रेशन कैपेसिटी अलग होती है| साथ ही उनमें मेंटेनेंस का भी फर्क होता है| इसलिए ध्यान रखें कि अगर आपको वॉटर प्यूरीफायर का बिजनेस करना हो यानी पानी के जार का व्यापार ( Water Bottle Business ) करना हो तो आपको वहां पर इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Water Purifiers ) लगवाना है|
अगर आप पानी के जार का बिजनेस ( Water Bottle Business ) शुरू करना चाहते हो तो फिर हमारे वेबसाइट से इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial RO Plants ) खरीद सकते हो|
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको अब कमर्शियल ( Commercial Water Purifiers ) और इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Water Purifiers ) में क्या फर्क होता है? यह समझ में आया होगा|
कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार ( Types of Best Commercial Water Purifiers ):
अब हम जानेंगे कि कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर में और कौन से प्रकार होते हैं| कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर में जैसा हमने पहले जाना है कि 25 LPH, 50 LPH और 100 LPH यह तीन प्रकार है| इनमें ही फीचर्स के अनुसार अलग-अलग प्रकार होते हैं| जैसे की 25 LPH Commercial RO में आप अगर स्टैंडर्ड प्यूरीफायर खरीदोगे तो उसमें RO + PC यह फीचर्स आपको मिलेंगे| साथ ही अगर आपको स्टोरेज की जरूरत है तो अलग से स्टोरेज वाले यानी प्रेशर टैंक ( Pressure Tank ) वाले वॉटर प्यूरीफायर होते हैं जो कि आप हमारे वेबसाइट पर BioHat Systems और भी डिटेल में देख सकते हो|
प्रेशर टैंक ( Pressure Tank ) यानी एक प्रकार की स्टोरेज टैंक होती है जिसमें पानी स्टोर भी होता है और प्रेशर के कारण नल में से आप आसानी से पानी ले सकते हो| जिन्हें हम अंडर सिंक Under sink Models कहते हैं| जिसमें प्रेशर के कारण जब आप पानी लेते हो तो आसानी से ऊपर चढ़ जाता है| हमारे वेबसाइट पर BioHat Systems में आप इनके बारे में और अच्छे से जान पाओगे|
जैसे कि हमने अभी ऊपर 25 LPH Commercial RO मैं RO + PC Model देखा वैसे ही इसमें RO + Mineral Model और RO + Alkaline / Copper Model भी होते हैं| ठीक इसी प्रकार 50 LPH Commercial RO में भी आपको RO + PC Model, RO + Mineral Model और RO + Alkaline / Copper Model देखने को मिलेंगे| साथ ही 100 LPH Commercial RO में भी आपको RO + PC Model देखा वैसे ही इसमें RO + Mineral Model और RO + Alkaline / Copper Model देखने को मिलेंगे|
अगर आप कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial Water Purifiers ) खरीदना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट BioHat Systems से खरीद सकते हो| जहां पर आपको 25 LPH, 50 LPH और 100 LPH सभी प्रकार के वॉटर प्यूरीफायर मिलेंगे|
धन्यवाद!
FAQs
1. क्या आरओ का पानी किडनी के लिए हानिकारक है? ( Is RO water hard on kidneys? )
आरओ पानी का पीएच कम होता है और इसलिए यह अम्लीय होता है। लंबे समय तक अम्लीय पानी पीने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और किडनी विकारों का खतरा बढ़ कर आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन अगर आप अपने वाटर प्यूरीफायर में एक क्षारीय फिल्टर जोड़ते हैं तो यह आपको पानी में पीएच स्तर और खनिजों को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
[ RO water has a lower pH and is thus acidic. Drinking acidic water for a long period of time can adversely affect your health by increasing your risk of gastrointestinal issues and kidney disorders. But if you add an Alkaline filter to your Water Purifier it can help you to maintain the pH level & Minerals in the water. ]
2. यू.वी. वॉटर प्यूरीफायर के क्या नुकसान हैं? ( What are the disadvantages of UV water purifiers? )
1) यूवी प्रकाश केवल पानी में मौजूद सूक्ष्मजीवों को खत्म कर सकता है।
2) यदि पानी गंदला है, तो प्री-फ़िल्टर का उपयोग किया जाना चाहिए।
3) यूवी जल प्रणालियों को संचालित करने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है।
4) यूवी कीटाणुशोधन कुछ अन्य रसायनों की दृढ़ता प्रदान नहीं करता है।
[ Disadvantages:
1) UV light can only eliminate the microorganisms present in the water.
2) If the water is cloudy, a pre-filter should be used.
3) UV water systems require electricity to operate.
4) UV disinfection does not offer the persistence of some other chemicals. ]
3. क्या यू.वी. फिल्टर टीडीएस कम करता है? ( Does the UV filter reduce TDS? )
अल्ट्रा फिल्ट्रेशन और अल्ट्रा वायलेट प्रकाश पानी के टीडीएस स्तर को नियंत्रित नहीं करते हैं। यूएफ बेहतरीन निलंबित ठोस पदार्थों को फ़िल्टर करता है जबकि अल्ट्रा वायलेट किरणें सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर देती हैं। आरओ मेम्ब्रेन से ही टीडीएस में कमी आती है।
[ Ultrafiltration and ultraviolet light don’t control the TDS level of water. UF filters the finest suspended solids whereas the Ultra Violet rays destroy the microorganisms. TDS reduction takes place only by RO membrane. ]
4. क्या बिना UV वाला RO का पानी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? ( Is RO without UV water good for health? )
आरओ घुले हुए लवणों को खत्म करने के लिए है, जो बैक्टीरिया, वायरस और अन्य सूक्ष्म जीवों को फ़िल्टर नहीं कर सकते हैं। यूवी का उद्देश्य इन सूक्ष्मजीवों को मारना है। इसलिए आपको पानी को शुद्ध करने के लिए आरओ और यूवी दोनों की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के लिए, यदि पानी नरम है, तो केवल यूवी का उपयोग करें क्योंकि हमें पानी में नमक की आवश्यकता होती है।
[ RO is for eliminating the dissolved salts, which cannot filter the bacteria, viruses, and other micro-organisms. UV is to kill these microorganisms. So you need both RO and UV to purify water. For health concerns, if the water is soft, use only UV because we need the salts in the water. ]
5. कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial Water Purifiers )
जो वॉटर प्यूरीफायर स्कूल ( School ), कॉलेज ( Collage ), छोटे ऑफिस/दफ्तर ( Offices ), पेट्रोल पंप ( Petrol Pump ), छोटे होटल ( Hotels ) या फिर जहां पर 15 से 20 से भी ज्यादा लोग होते हैं वहां पर कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial Water Purifiers ) लगवाए जाते हैं| उनमें ज्यादातर आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) का उपयोग होते हैं|
6. कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार ( Types of Commercial Water Purifiers )
कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर में जैसा हमने पहले जाना है कि 25 LPH, 50 LPH और 100 LPH यह तीन प्रकार है| इनमें ही फीचर्स के अनुसार अलग-अलग प्रकार होते हैं| जैसे की 25 LPH Commercial RO में आप अगर स्टैंडर्ड प्यूरीफायर खरीदोगे तो उसमें RO + PC यह फीचर्स आपको मिलेंगे| साथ ही अगर आपको स्टोरेज की जरूरत है तो अलग से स्टोरेज वाले यानी प्रेशर टैंक ( Pressure Tank ) वाले वॉटर प्यूरीफायर होते हैं जो कि आप हमारे वेबसाइट पर BioHat Systems और भी डिटेल में देख सकते हो|
7. कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के लिए प्रेशर टैंक ( Pressure Tank for Commercial RO Water Purifiers )
प्रेशर टैंक ( Pressure Tank ) यानी एक प्रकार की स्टोरेज टैंक होती है जिसमें पानी स्टोर भी होता है और प्रेशर के कारण नल में से आप आसानी से पानी ले सकते हो| जिन्हें हम अंडर सिंक Under sink Models कहते हैं| जिसमें प्रेशर के कारण जब आप पानी लेते हो तो आसानी से ऊपर चढ़ जाता है| हमारे वेबसाइट पर BioHat Systems में आप इनके बारे में और अच्छे से जान पाओगे|
दोस्तों, यह जानकारी पढ़कर आपको यकीनन कौन सा फिल्टर लगवाना चाहिए? यह जरूर आसान हुआ होगा| अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों और परिवार को जरूर इस ब्लॉक का लिंक शेयर करें साथ ही नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करें|
धन्यवाद!
Related Topics
- How to take care of Home Water Purifiers ( होम / घरेलू वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? )
- Types of Home Water Purifiers ( घरेलू वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )
- Best Industrial Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर )
- How to Take Care of Commercial Water Purifiers ( ऑफिस, स्कूल, कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? )
- Best Home Water Purifiers ( घरेलू वॉटर प्यूरीफायर )