You are currently viewing Best Home Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलू वॉटर प्यूरीफायर )

Best Home Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलू वॉटर प्यूरीफायर )

हम भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलू वॉटर प्यूरीफायर (Best Home Water Purifiers in India) देखेंगे| दोस्तों, आज हम जानेंगे कि अगर घर के लिए अच्छा सा वॉटर प्यूरीफायर ( Best Water Purifiers for Home / Household ) खरीदना हो तो कौन सा खरीदें? क्योंकि, आजकल मार्केट में ढेर सारे ऑप्शंस है| इसलिए हमारी जरूरत के अनुसार एक अच्छा वॉटर प्यूरीफायर कौन सा होगा यह जानना बहुत जरूरी है|

Table of Contents

Best Home Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलू वॉटर प्यूरीफायर )

तो दोस्तों, आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है| हम इस ब्लॉग में अच्छे से और पूरी और सच्ची जानकारी जानेंगे|

Best Home Water Purifiers in India (2)


वॉटर प्यूरीफायर से संबंधित सभी प्रश्न ( All questions related to Water Purifier )

हालांकि आपको वॉटर प्यूरीफायर क्या काम करता है? ( What does the water purifier do ? ) इसके बारे में मैं आपको नहीं बताऊंगा| आप तो पहले से ही जानते होंगे| वैसे भी आजकल के जमाने में वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers ) एक सेहतमंद घर के लिए सबसे जरूरी बन चुका है| तो चलो जानते हैं कौन सा वॉटर प्यूरीफायर घर के लिए अच्छा होगा? ( Which water purifier is best / good for home? ) साथ ही मार्केट में मौजूद ढेर सारे कंपनियों में से कौन सा वॉटर प्यूरीफायर बेहतर होगा? ( Which water purifier from a number of companies will be better? )

All questions related to Water Purifier

दोस्तों, वॉटर प्यूरीफायर से आप स्वच्छ और मिनरलयुक्त पानी ( Clean & Meneralized ) पी सकते हो| आप जितना ज्यादा उसका उपयोग करोगे उतना ज्यादा और जल्दी इसका मेंटेनेंस आएगा| भले ही आप सस्ता वॉटर प्यूरीफायर ( Cheap Water Purifier ) खरीदे या फिर एक अच्छे और बड़े ब्रांड ( Good and Big Brands ) वाले कंपनी का महंगा वॉटर प्यूरीफायर ( Expensive Water Purifier ) खरीदे|

वॉटर प्यूरीफायर में सबसे जरूरी है कि आपके घर में जो पानी आता है उसका टीडीएस ( Water TDS ) कितना है? अगर आपके घर में आने वाले पानी का टीडीएस 150-200 से अधिक ( TDS above 100-150 ) हो और पानी में ज्यादातर मिट्टी के छोटे-छोटे कान हो साथ ही पानी का हार्डनेस ( Water Hardness ) ज्यादा हो तो ही आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier / Filter ) की जरूरत है|

अगर आपका पानी कॉर्पोरेशन का हो या फिर अच्छी क्वालिटी का होगा और जिसका टीडीएस 150-200 से बिल्कुल कम होगा ( TDS below 100-150 ) तो फिर आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप विदाउट आर ओ ( Without RO Water Purifier / Filter ), या फिर UV, UV + UF, Gravity Filter लगवा सकते हो|


आपके लिए कौन सा प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Water Purifier will be Good for you? )

अब हम जानेंगे अगर आपका टीडीएस 150 से ज्यादा है तो आपके लिए कौन सा प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Water Purifier will be Good for you? ) अगर आपके घर में आने वाला पानी बोरवेल ( Borewell Water ) का है या फिर उसमें हार्डनेस की मात्रा ज्यादा है तो फिर आपको आर ओ वाटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) की सबसे ज्यादा जरूरत है| बहुत से लोग कहते हैं कि आर ओ फिल्टर से आपके पानी में कुछ भी मिनरल्स नहीं बचते| या फिर इसका मेंटेनेंस बहुत आता है|

BioHat Zuric RO Water Purifier ( White ) | RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Alkaline Technology

BioHat ZURIC RO Water Purifier-White

India’s Best Home Water Purifier with the latest Alkaline & Copper Technology

और भी बहुत कुछ आपने लोगों से सुना होगा| यह भी एक बड़ा कारण है जिसके वजह से ज्यादातर लोग वॉटर प्यूरीफायर खरीदना पसंद नहीं करते| भले ही उनको हर रोज पानी के जार को क्यों ना लाना पड़े| लेकिन चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है| आप वॉटर प्यूरीफायर खरीदते वक्त उसमें RO के साथ TDS Controller है या नहीं? यह जरूर पूछे| साथ ही आप उसमें UV Mechanism और Mineral Filter है या नहीं इसके बारे में भी पूछे| क्योंकि RO का काम होता है पानी में मौजूद केमिकल्स, धूल, कचरा, हार्डनेस को पूरी तरीके से पानी से अलग करना|

Which Water Purifier will be Good for you

लेकिन RO पानी में से 90% से 95% तक ही सफाई करता है| अगर आपके प्यूरीफायर में RO के साथ TDS Controller होगा तो उसके कारण हमें जितने जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) है या फिर हमारे शरीर को जितने टीडीएस की आवश्यकता है उसके हिसाब से हम अपने पानी का टीडीएस कंट्रोल कर सकते हैं|

TDS यानी पानी में मौजूद Total Dissolve Solids, जो हर पानी में अलग-अलग मात्रा में होता है| और अगर आपके वॉटर प्यूरीफायर में इन दो फीचर्स के साथ UV Mechanism होगा तो इसके कारण पानी में मौजूद हानिकारक वायरस ( Harmful Bacteria and Viruses ) को डीएक्टिवेट किया जा सकता है| जिससे अगर मान लो आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं| तो उन्हें कई बार सर्दी, जुकाम, खांसी, डायरिया जैसी बीमारियां होती है| तो UV Filter के कारण इन बीमारियों में बहुत फर्क पड़ेगा|

साथ ही Mineral Filter होने के कारण पानी में जरूरी मिनरल्स भी बने रहेंगे| जिससे पानी की टेस्ट और क्वालिटी भी बढ़ेगी| तो दोस्तों, आप ऊपर बताई गई चीजों का आर ओ वॉटर प्यूरीफायर खरीदते वक्त जरूर ध्यान दें ( Be careful while Buying RO Water Purifier )| यह एक बेसिक चीज है कि अगर आप वॉटर प्यूरीफायर खरीद रहे हो तो कम से कम ऊपर बताई गई चीज आपके प्यूरीफायर में हो|


हमें वॉटर प्यूरीफायर की जरूरत क्यों है? ( Why do we need Water Purifier? )

आजकल मार्केट में नए-नए ट्रेंड्स आ रहे हैं| जिसमें कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ), अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ), मिनरल फिल्टर ( Mineral Filter ), एमटीडीएस ( MTDS ) और कई सारे नए-नए फीचर्स है| लेकिन ध्यान देने की यह बात है कि इनमें जितने भी फीचर्स है क्या उनकी वाकई आपको जरूरत है भी या नहीं? पुराने जमाने में पीने का पानी कॉपर/ तांबे के बर्तन में रखा जाता था| जिसके कारण ऑटोमेटिक ही आपके पानी में तांबे के गुणधर्म आ जाते थे|

साथ ही खेतों में खेती करते वक्त ज्यादा केमिकल्स और पेस्टिसाइड्स भी उपयोग नहीं होते थे| इसके कारण पानी की क्वालिटी अच्छी होती थी| और उसका pH level भी अच्छा रहता था| और पानी में जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) भी बने रहते थे| आजकल के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में और बढ़ती आबादी के कारण खेतों में ज्यादा पेस्टिसाइड्स उपयोग होने लगे हैं|

जिसके कारण पानी में हार्डनेस ( Water Hardness ) की मात्रा बढ़ती जा रही है| और पानी का pH Level और उसमें मौजूद मिनरल्स की मात्रा कम होती जा रही है| जिसके कारण हम अपने घर में आने वाले पानी को डायरेक्ट नहीं पी सकते| और अगर हम वह पानी पी भी लेते हैं तो छोटी-मोटी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है| इसलिए हमें वॉटर प्यूरीफायर की सख्त जरूरत है| ( That’s why we need a Water Purifier )

Why do we need Water Purifier


कॉपर फिल्टर और अल्कलाइन फिल्टर ( Copper Filter and Alkaline Filter )

जैसा कि मैंने आपको शुरू में बताया की आपके वॉटर प्यूरीफायर में RO + UV + TDS + Minerals यह बेसिक फीचर्स होना जरूरी है| और आजकल जो एडवांस फीचर्स आए हुए हैं जैसे की कॉपर फिल्टर, अल्कलाइन फिल्टर तो अगर आपके घर में तांबे का बर्तन हो और उसमें आप पीने का पानी रखते हो तो फिर आपको कॉपर फिल्टर लगवाने की जरूरत नहीं है| क्योंकि कॉपर फिल्टर से ज्यादा फायदेमंद तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना है|

अगर आपके घर में तांबे का बर्तन नहीं उपयोग करते तो फिर आप कॉपर फिल्टर खरीद सकते हो| अगर हम अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Water Filter ) की बात करें तो आप एक बढ़िया अल्कलाइन फ़िल्टर जरूर ले| क्योंकि आजकल जो ग्राउंडवाटर है उसमें पीएच लेवल ( pH Level ) कम होती है| जिसके कारण हो सकता है कि आपका पानी एसिडिक ( Acidic Water ) हो| यानी जिसका pH 7 से कम हो सकता है| तो वहां पर आपको अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( Alkaline Water Purifier ) लगवाना ज्यादा फायदेमंद होगा|

BioHat Neeo RO Water Purifier ( Black ) | RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Alkaline Technology

BioHat Neeo RO Water Purifier

India’s Best Home Water Purifier with the latest Alkaline & Copper Technology


बढ़िया क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स के वॉटर प्यूरीफायर ( Best Quality and Latest Features in RO Water Purifiers )

तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको यकीनन आपके घर के लिए एक बढ़िया और अच्छा वॉटर प्यूरीफायर कौन सा ले? यह समझ में आया होगा| आप हमारी वेबसाइट पर बढ़िया क्वालिटी ( Best Quality RO Water Purifiers ) के और लेटेस्ट फीचर्स ( Latest Features in RO Water Purifiers ) वाले वॉटर प्यूरीफायर देख सकते हो|

जिसमें आपको RO + TDS + UV + Minerals इन बेसिक चीजों के साथ ही Alkaline, Copper Technology फीचर्स भी मिलेंगे| आपको बढ़िया क्वालिटी के साथ-साथ अच्छी लाइफ वाले वॉटर प्यूरीफायर भी देखने को मिलेंगे और हर एक वॉटर प्यूरीफायर के टेक्निकल डीटेल्स भी उनके डिस्क्रिप्शन में आप पढ़ सकते हो| और आपके घर के लिए एक अच्छे क्वालिटी का वॉटर प्यूरीफायर खरीद सकते हो|

BioHat X Regal RO Water Purifier ( Black ) | RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Copper Technology

BioHat X Regal RO Water Purifier

India’s Best Home Water Purifier with the latest Alkaline & Copper Technology

अगर आप सिर्फ बेसिक फीचर्स के साथ ही जाना चाहते हो तो आपको हमारी वेबसाइट BioHat Systems में Domestic कैटेगरी में अच्छी क्वालिटी के फिल्टर मिलेंगे| जिन्हें आप जरूर देखें और अगर आपको पसंद आए तो जरूर खरीदें| साथ ही कई सारे लोगों को शंका होती है कि वॉटर प्यूरीफायर खरीदने के बाद उसके सर्विस कैसे होगी? या फिर सर्विस का कोई प्रॉब्लम ना हो|

यह भी एक जरूरी बात है| तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट से जो भी प्रोडक्ट्स खरीदोगे तो उनके इंस्टॉलेशन के लिए या फिर मेंटेनेंस के लिए हम आपको आपके ही एरिया में जो अच्छे टेक्नीशियन है उनका कांटेक्ट नंबर प्रोवाइड करेंगे| जिसके कारण आपका प्यूरीफायर टाइम पर सर्विस होगा|

अगर आप पहले से ही कोई वॉटर प्यूरीफायर लगवा चुके हो और उसके लिए अच्छे क्वालिटी के स्पेयर पार्ट्स आपको चाहिए हो तो उन्हें भी आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems में Spare Parts वाले कैटेगरी में देख सकते हो| और आपके वॉटर प्यूरीफायर के अनुसार खरीद सकते हो|

धन्यवाद!


FAQs

1. RO का फुल फॉर्म क्या है? ( What is RO in full form? )

RO का फुल फॉर्म रिवर्स ऑस्मोसिस है। रिवर्स ऑस्मोसिस एक विशेष निस्पंदन प्रक्रिया है जो अर्ध-पारगम्य छिद्रपूर्ण झिल्ली का उपयोग करके अशुद्धियों और बड़े अणुओं को हटा देती है जो केवल साफ पानी को गुजरने की अनुमति देती है। आरओ तकनीक का उपयोग मुख्य रूप से वाटरवर्क्स और कारखानों में पीने योग्य पानी के उत्पादन के लिए किया जाता है।

[ The full Form Of RO is Reverse Osmosis. Reverse Osmosis is a special filtration process that removes impurities and large molecules using a semi-permeable porous membrane that allows only clear water to pass through. RO technology is mainly applied to potable water production in waterworks and factories. ]

2. क्या मुझे आरओ और यूवी दोनों की आवश्यकता है? ( Do I need both RO and UV? )

एक नियम के रूप में, यदि पानी का टीडीएस 300 से ऊपर है, तो आरओ प्यूरीफायर लेना बेहतर विचार हो सकता है क्योंकि यह घुले हुए नमक और खनिजों को खत्म कर देगा। 300 से कम पानी के टीडीएस स्तर को उपभोग के लिए सुरक्षित होने के लिए केवल यूवी निस्पंदन की आवश्यकता हो सकती है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि पानी कहां से आता है और इसका उपचार कैसे किया जाता है।

[ As a rule of thumb, if the water TDS is above 300, then it may be a better idea to go for an RO purifier as it will eliminate the dissolved salts and minerals. A water TDS level of less than 300 may require only UV filtration to be safe for consumption. It also depends on where the water comes from and how it’s treated. ]

3. क्या 40 टीडीएस पानी पीने के लिए सुरक्षित है? पीने के पानी का सामान्य टीडीएस स्तर क्या है? ( Is 40 TDS water safe for drinking? What is the Normal TDS Level of Drinking Water? )

50 से कम: यह स्वीकार्य नहीं है। क्योंकि इतने कम टीडीएस स्तर वाले पानी में आवश्यक खनिजों की कमी होती है।
50-150: स्वीकार्य; दूसरी ओर, 50-150 रेंज में टीडीएस स्तर आदर्श माना जाता है।

[ Fewer than 50: This is not acceptable. Because water with such a low TDS level lacks essential minerals.
50-150: Acceptable; TDS levels in the 50-150 range, on the other hand, are considered ideal. ]

4. बेहतर वॉटर प्यूरीफायर यूवी या आरओ कौन सा है? ( Which is better water purifier UV or RO? )

यूवी फिल्टर पानी में मौजूद सभी रोगजनकों को मार देता है। हालाँकि, मृत बैक्टीरिया पानी में निलंबित रहते हैं। दूसरी ओर, आरओ वाटर प्यूरीफायर बैक्टीरिया को मारता है और पानी में तैर रहे उनके शवों को फिल्टर कर देता है। इसलिए, आरओ-शुद्ध पानी यूवी फिल्टर की तुलना में अधिक स्वच्छ और बेहतर है।

[ UV filter kills all the pathogens present in the water. However, the dead bacteria remain suspended in the water. On the other hand, a RO water purifier kills the bacteria and filters out their dead bodies floating in the water. Hence, RO-purified water is more hygienic and better than UV Filters. ]

5. भारत में पहला 5-स्टार रेटेड जल शोधक कौन सा है? ( Which is the first 5-star rated water purifier in India? )

BioHat Camry RO Water Purifier ( Black ) model:
BioHat Camry RO Water Purifier ( Black ) | RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Alkaline Technology is the 5-Star Rated RO water purifier in India*. With RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Alkaline Technology, harmful substances are removed and the Alkaline Filter ensures essential minerals & controls pH are included in the healthy purified water.

7. हमें वॉटर प्यूरीफायर की जरूरत क्यों है? ( Why do we need Water Purifier? )

आजकल के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में और बढ़ती आबादी के कारण खेतों में ज्यादा पेस्टिसाइड्स उपयोग होने लगे हैं| जिसके कारण पानी में हार्डनेस ( Water Hardness ) की मात्रा बढ़ती जा रही है| और पानी का pH Level और उसमें मौजूद मिनरल्स की मात्रा कम होती जा रही है| जिसके कारण हम अपने घर में आने वाले पानी को डायरेक्ट नहीं पी सकते| और अगर हम वह पानी पी भी लेते हैं तो छोटी-मोटी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है| इसलिए हमें वॉटर प्यूरीफायर की सख्त जरूरत है| ( That’s why we need a Water Purifier )

8. मार्केट में मौजूद ढेर सारे कंपनियों में से कौन सा वॉटर प्यूरीफायर बेहतर होगा? ( Which water purifier from a number of companies will be better? )

9. कॉपर फिल्टर और अल्कलाइन फिल्टर ( Copper Filter and Alkaline Filter )

जैसा कि मैंने आपको शुरू में बताया की आपके वॉटर प्यूरीफायर में RO + UV + TDS + Minerals यह बेसिक फीचर्स होना जरूरी है| और आजकल जो एडवांस फीचर्स आए हुए हैं जैसे की कॉपर फिल्टर, अल्कलाइन फिल्टर तो अगर आपके घर में तांबे का बर्तन हो और उसमें आप पीने का पानी रखते हो तो फिर आपको कॉपर फिल्टर लगवाने की जरूरत नहीं है| क्योंकि कॉपर फिल्टर से ज्यादा फायदेमंद तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना है| और अगर आपके घर में तांबे का बर्तन नहीं उपयोग करते तो फिर आप कॉपर फिल्टर खरीद सकते हो| अगर हम अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Water Filter ) की बात करें तो आप एक बढ़िया अल्कलाइन फ़िल्टर जरूर ले| क्योंकि आजकल जो ग्राउंडवाटर है उसमें पीएच लेवल ( pH Level ) कम होती है| जिसके कारण हो सकता है कि आपका पानी एसिडिक ( Acidic Water ) हो| यानी जिसका pH 7 से कम हो सकता है| तो वहां पर आपको अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( Alkaline Water Purifier ) लगवाना ज्यादा फायदेमंद होगा|

दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी? इसके बारे में नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें| और आपके दोस्तों और प्रियजन को इसके बारे में जरूर जानकारी दें| या फिर इस ब्लॉक की लिंक शेयर करें|

धन्यवाद!


Related Topics


Leave a Reply