You are currently viewing Types of Commercial Water Purifiers ( कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

Types of Commercial Water Purifiers ( कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

हम कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार ( Types of Commercial Water Purifiers ) देखेंगे| दोस्तों, कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO Water Purifiers ) में खासकर लीटर के अनुसार जो अलग-अलग प्रकार होते हैं इनके बारे में हम इस ब्लॉग में पूरी जानकारी देखेंगे| कमर्शियल आर ओ वॉटर प्यूरीफायर में तीन प्रकार है| जिसमें 25 LPH, 50 LPH और 100 LPH यह तीन प्रकार है| साथ ही इनमें फीचर्स के अनुसार अलग-अलग प्रकार होते हैं| इसके बारे में भी हम इस ब्लॉग में जानेंगे|

Table of Contents

Types of Commercial Water Purifiers ( कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

25 LPH Commercial RO में फीचर्स के अनुसार RO + PC, RO + UV और RO + Alkaline / Copper यह तीन प्रकार है| इनमें अगर आप स्टोरेज टैंक चाहते हो तो अलग से Commercial Storage Water Purifiers है जिन्हें आप हमारी वेबसाइट पर और अच्छे से देख सकते हो| स्टोरेज टैंक यानी अलग से एक प्रेशराइज टैंक ( Pressure Tank ) होती है|

जिसमें पानी स्टोर भी होता है और प्रेशर के कारण आसानी से आप पानी ले भी सकते हो| अगर आप कमर्शियल वाटर फिल्टर को वाटर कूलर ( Water Cooler ) के साथ लगवाना चाहते हो तो फिर आपको सिर्फ कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर की ही जरूरत है| अलग से स्टोरेज वाले कमर्शियल फिल्टर की आपको जरूरत नहीं है|

ऊपर 25 LPH Commercial RO मैं RO + PC Model देखा वैसे ही इसमें RO + Mineral Model और RO + Alkaline / Copper Model भी होते हैं| ठीक इसी प्रकार 50 LPH Commercial RO में भी आपको RO + PC Model, RO + Mineral Model और RO + Alkaline / Copper Model देखने को मिलेंगे| साथ ही 100 LPH Commercial RO में भी आपको RO + PC Model देखा वैसे ही इसमें RO + Mineral Model और RO + Alkaline / Copper Model देखने को मिलेंगे|

Types of Commercial Water Purifiers

अब हम इन कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के फीचर्स के अनुसार कौन से अलग-अलग प्रकार होते हैं इनके बारे में डिटेल में जानकारी देखेंगे|

1) कमर्शियल आर ओ + पी सी वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + PC Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ PC ( Post Carbon Filter ) भी मिलेगा| PC ( Post Carbon Filter ) यानी पोस्ट कार्बन फिल्टर| यह फिल्टर RO Membrane के बाद होता है| जिसका काम है की पानी को फिल्टर करने के बाद पोस्ट ट्रीटमेंट दे यानी की पानी साफ होने के बाद उसमें जरूरी स्वाद बने रहे और अगर कुछ गंदगी बची हो तो उसे साफ किया जाए|

कार्बन फिल्टर में Coconut Shell यानी नारियल के कठिन आवरण से बनाया गया कार्बन उपयोग किया जाता है| आपको मालूम होगा कि पुराने जमाने में लोग पानी साफ करने के लिए उनमें जलते हुए कोयले डाला करते थे और फिर कपड़े से पानी को छानकर उसे पिया करते थे|

जिसके कारण पानी में मौजूद बैक्टीरिया वायरस या फिर थोड़ी बहुत गंदगी साफ होती थी| इस मेथड को Post Carbon Filter में उपयोग किया गया है| तो अगर आप वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifier ) खरीदना चाहते हैं, तो उसमें RO के साथ PC ( Post Carbon Filter ) ले सकते हो| जिससे आपके पानी की क्वालिटी और बढ़ेगी|


2) कमर्शियल आर ओ + यू वी वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + UV Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ UV (Ultra Violet Mechanism) भी मिलेगा| UV यानी अल्ट्रावायलेट मेकैनिज्म होता है| जिसमें अल्युमिनियम या फिर स्टेनलेस स्टील का एक बैरल यानी UV Chamber होता है और उसके अंदर UV Lamp/LED आती है| जिसका काम पानी के अंदर जितने सारे बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं उनको खत्म करना होता है|

हालांकि बैक्टीरिया और वायरस को पूरे तरीके से kill नहीं किया जा सकता| लेकिन UV Filter इसके सहाय बैक्टीरिया और वायरस को 24 घंटे के लिए डीएक्टिवेट ( Deactivate ) किया जाता है और पानी को बेहतरीन और साफ बनाया जाता है|

आपके वाटर फिल्टर में RO के साथ UV Filter हो तो और भी अच्छा है|


3) कमर्शियल आर ओ + अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + Alkaline Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Alkaline Filter भी मिलेगा| अभी के दिनों में Alkaline Filter को ज्यादा महत्व दिया जाता है| आज से 4-5 साल से पहले आने वाले वाटर प्यूरीफायर में सिर्फ मिनरल फिल्टर या फिर पोस्ट कार्बन फिल्टर हुआ करते थे| लेकिन उनमें सिर्फ पानी के स्वाद को सुधारा जाता था और पानी में मिनरल ऐड किए जाते थे| लेकिन पानी का पीएच (pH) सुधारा नहीं जाता था|

हम जो भी पानी उपयोग करते हैं फिर चाहे वह नल ( Tap Water ), कुआं ( Well ) या फिर बोरवेल ( Borewell ) का हो उसमें पानी का पीएच (pH) अलग-अलग होता है| साइंस ( Science ) के अनुसार पीने के पानी का पीएच लगभग 7 से ऊपर होना चाहिए| जिसके कारण बहुत सारे अच्छी चीज भी होती है|

पीएच (pH) फिल्टर के उपयोग ( Use of pH / Alkaline Filters ):

पीएच फिल्टर के कारण पानी के अंदर मिनरल्स ऐड होते हैं| मिनरल्स के साथ ही यह पानी का पीएच भी कंट्रोल करता है| जिससे पीने का पानी अल्कलाइन ( Alkaline Water ) होता है| अल्कलाइन पानी का पीएच (pH) 7 से 14 के बीच होता है| जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों को वात रोग ( Arthritis ) की बीमारियां होने की संभावना कम होती है| अल्कलाइन पानी के कारण एसिडिटी ( Acidity ) जैसी बीमारियां भी कम होती है| जिसका बहुत ही अच्छा प्रभाव हमारे शरीर पर होता है|

तो दोस्तों, अगर आपने पहले से ही कोई आर ओ फिल्टर ( RO Water Purifiers ) लगवाया है और उसमें अल्कलाइन फ़िल्टर नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट से अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) अलग से खरीद सकते हो और आपके पुराने वाटर फिल्टर में आराम से लगवा सकते हो| और अल्कलाइन पानी पी सकते हो| लेकिन आपके पास कोई पुराना फिल्टर नहीं है और आप नया खरीदना चाहते हो तो जरूर आर ओ ( RO ) के साथ अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) खरीदें|


4) कमर्शियल आर ओ + कॉपर वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + Copper Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Copper Filter भी मिलेगा| आपको मालूम ही है कि पुराने जमाने में पीने के पानी को तांबे ( Copper ) के बर्तन में रखा जाया करता था| क्योंकि तांबे के धातु से पानी में बहुत से आयुर्वेदिक गुणधर्म मिलते हैं| जिसके कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर ( Immunity Power ) बढ़ती है और हमें छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है| साथ ही तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से स्कूल में जाने वाले बच्चों के बुद्धिमता ( Intelligence Power ) पर भी अच्छा असर पड़ता है|

इस तकनीक को आज के युग में कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) के सहारे वॉटर प्यूरीफायर में उपयोग किया जाता है| कई फिल्टर में कॉपर टैंक ( Copper Tank ) दी जाती है| या फिर अलग से कॉपर फिल्टर लगवाया जाता है जिसके कारण आपको ऊपर बताएं गए सारे लाभ मिल सके|

दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपने वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers ) में कॉपर फिल्टर नहीं लगवाया है तो घबराइए मत आप हमारी वेबसाइट से अलग से कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) खरीद सकते हो और आपके पुराने वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|

अगर आप नया वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट से आपको जो पसंद आए वह कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) आपके घर के लिए जरूर खरीद सकते हो|

दोस्तों, वेबसाइट पर अगर आपको आपके अनुसार वॉटर प्यूरीफायर देखने को नहीं मिला या फिर आपको Customize Design चाहिए होगी तो आप हमारे फोन नंबर +91 7350347467 पर संपर्क करके पूछ सकते हो या फिर Contact on Email पर संपर्क करके पूछ सकते हो|

धन्यवाद!


FAQs

1. कौन सा वॉटर प्यूरीफायर बेहतर है यू.वी. या यू. एफ.? ( Which water purifiers is better UV or UF? )

जबकि यूएफ और यूवी दोनों पानी से अशुद्धियों को दूर करने में प्रभावी हैं, वे अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। यूएफ भौतिक रूप से अशुद्धियों को हटाता है, जबकि यूवी उन्हें यूवी किरणों का उपयोग करके मारता है। हालाँकि, यूवी घुली हुई अशुद्धियों को दूर नहीं करता है, जिससे यह यूएफ से कम प्रभावी हो जाता है।

[ While both UF and UV are effective in removing impurities from water, they work in different ways. UF physically removes impurities, while UV kills them using UV rays. However, UV does not remove dissolved impurities, making it less effective than UF. ]

2. क्या आरओ का पानी दांतों के लिए अच्छा है? ( Is RO water good for teeth? )

इस कारक को ध्यान में रखते हुए, आरओ वॉटर प्यूरीफायर का उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है जो न केवल आपको जल-जनित बीमारियों से सुरक्षित रखता है बल्कि आपके मौखिक स्वास्थ्य को भी बनाए रखता है।

[ Considering this factor, it is completely safe to use an RO water purifier which not only keeps you safe from water-borne diseases but also maintains your oral health. ]

3. क्या यू.वी. फिल्टर टीडीएस कम करता है? ( Does the UV filter reduce TDS? )

अल्ट्रा फिल्ट्रेशन और अल्ट्रा वायलेट प्रकाश पानी के टीडीएस स्तर को नियंत्रित नहीं करते हैं। यूएफ बेहतरीन निलंबित ठोस पदार्थों को फ़िल्टर करता है जबकि अल्ट्रा वायलेट किरणें सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर देती हैं। आरओ मेम्ब्रेन से ही टीडीएस में कमी आती है।

[ Ultrafiltration and ultraviolet light don’t control the TDS level of water. UF filters the finest suspended solids whereas the Ultra Violet rays destroy the microorganisms. TDS reduction takes place only by RO membrane. ]

4. क्या यू.वी. फिल्टर पानी के लिए उपयुक्त है? ( Is a UV filter worth it for water? )

हां, यूवी वॉटर प्यूरीफायर पानी में बैक्टीरिया, कवक, प्रोटोजोआ, वायरस और सिस्ट जैसे सूक्ष्मजीवविज्ञानी दूषित पदार्थों को हटाने में प्रभावी हैं। लेकिन यह कच्चे पानी का टीडीएस कम नहीं कर सकता।

[ Yes, UV water purifiers are effective in removing microbiological contaminants in water such as bacteria, fungi, protozoans, viruses, and cysts. But it cannot reduce the Raw Water TDS. ]

5. पीने के पानी के लिए सबसे अच्छा टीडीएस स्तर क्या है? क्या 20 टीडीएस पीने के पानी के लिए सुरक्षित है? ( What is the best TDS level for drinking water? Is 20 TDS safe for drinking water? )

आमतौर पर 50-150 के बीच का टीडीएस स्तर सबसे उपयुक्त और स्वीकार्य माना जाता है।

[ Generally, the TDS level between 50-150 is considered as the most suitable and acceptable. ]

6. कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार ( Types of Commercial Water Purifiers )

कमर्शियल आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO Water Purifiers ) में तीन प्रकार है| जिसमें 25 LPH, 50 LPH और 100 LPH यह तीन प्रकार है| साथ ही इनमें फीचर्स के अनुसार अलग-अलग प्रकार होते हैं|
Commercial RO में फीचर्स के अनुसार RO + PC, RO + UV और RO + Alkaline / Copper यह तीन प्रकार है|

7. कमर्शियल आर ओ + पी सी वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + PC Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ PC ( Post Carbon Filter ) भी मिलेगा| PC ( Post Carbon Filter ) यानी पोस्ट कार्बन फिल्टर| यह फिल्टर RO Membrane के बाद होता है| जिसका काम है की पानी को फिल्टर करने के बाद पोस्ट ट्रीटमेंट दे यानी की पानी साफ होने के बाद उसमें जरूरी स्वाद बने रहे और अगर कुछ गंदगी बची हो तो उसे साफ किया जाए|

8. कमर्शियल आर ओ + यू वी वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + UV Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ UV (Ultra Violet Mechanism) भी मिलेगा| UV यानी अल्ट्रावायलेट मेकैनिज्म होता है| जिसमें अल्युमिनियम या फिर स्टेनलेस स्टील का एक बैरल यानी UV Chamber होता है और उसके अंदर UV Lamp/LED आती है| जिसका काम पानी के अंदर जितने सारे बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं उनको खत्म करना होता है| हालांकि बैक्टीरिया और वायरस को पूरे तरीके से kill नहीं किया जा सकता| लेकिन UV Filter इसके सहाय बैक्टीरिया और वायरस को 24 घंटे के लिए डीएक्टिवेट ( Deactivate ) किया जाता है और पानी को बेहतरीन और साफ बनाया जाता है|
आपके वाटर फिल्टर में RO के साथ UV Filter हो तो और भी अच्छा है|

9. कमर्शियल आर ओ + अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + Alkaline Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Alkaline Filter भी मिलेगा| अभी के दिनों में Alkaline Filter को ज्यादा महत्व दिया जाता है| आज से 4-5 साल से पहले आने वाले वाटर प्यूरीफायर में सिर्फ मिनरल फिल्टर या फिर पोस्ट कार्बन फिल्टर हुआ करते थे| लेकिन उनमें सिर्फ पानी के स्वाद को सुधारा जाता था और पानी में मिनरल ऐड किए जाते थे| लेकिन पानी का पीएच (pH) सुधारा नहीं जाता था|

पीएच फिल्टर के कारण पानी के अंदर मिनरल्स ऐड होते हैं| मिनरल्स के साथ ही यह पानी का पीएच भी कंट्रोल करता है| जिससे पीने का पानी अल्कलाइन ( Alkaline Water ) होता है| अल्कलाइन पानी का पीएच (pH) 7 से 14 के बीच होता है| जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों को वात रोग ( Arthritis ) की बीमारियां होने की संभावना कम होती है| अल्कलाइन पानी के कारण एसिडिटी ( Acidity ) जैसी बीमारियां भी कम होती है| जिसका बहुत ही अच्छा प्रभाव हमारे शरीर पर होता है|

10. कमर्शियल आर ओ + कॉपर वॉटर प्यूरीफायर ( Commercial RO + Copper Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Copper Filter भी मिलेगा| आपको मालूम ही है कि पुराने जमाने में पीने के पानी को तांबे ( Copper ) के बर्तन में रखा जाया करता था| क्योंकि तांबे के धातु से पानी में बहुत से आयुर्वेदिक गुणधर्म मिलते हैं| जिसके कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर ( Immunity Power ) बढ़ती है और हमें छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है| साथ ही तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से स्कूल में जाने वाले बच्चों के बुद्धिमता ( Intelligence Power ) पर भी अच्छा असर पड़ता है|

दोस्तों, आपको यह जानकारी कैसी लगी? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें| साथ ही आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें|

धन्यवाद!


Related Topics

Leave a Reply