You are currently viewing Types of Without RO Water Purifiers ( विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

Types of Without RO Water Purifiers ( विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

Table of Contents

हम विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार ( Types of Without RO Water Purifiers ) देखेंगे| विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Without RO Water Purifiers ) में अलग-अलग फीचर्स के अनुसार कई सारे मॉडल आपको मार्केट में मिलेंगे| जिन में UV, UV + UF, UV + PC, UV + Minerals, UV + Alkaline, UV + Copper, UV + Zinc जैसे कई सारे अलग-अलग फीचर्स आपको मिलेंगे|

Types of Without RO Water Purifiers ( विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

Types of Without RO Water Purifiers

1) यू वी वॉटर प्यूरीफायर ( UV Water Purifiers ):

UV यानी अल्ट्रावायलेट मेकैनिज्म होता है| जिसमें अल्युमिनियम या फिर स्टेनलेस स्टील का एक बैरल यानी UV Chamber होता है और उसके अंदर UV Lamp/LED आती है| जिसका काम पानी के अंदर जितने सारे बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं उनको खत्म करना होता है| हालांकि बैक्टीरिया और वायरस को पूरे तरीके से खत्म नहीं किया जा सकता| लेकिन UV Filter के सहाय बैक्टीरिया और वायरस को 24 घंटे के लिए डीएक्टिवेट ( Deactivate ) किया जाता है| और पानी को बेहतरीन और साफ बनाया जाता है|

Types of Without RO Water Purifiers| UV-LED

अगर आपको यूवी वॉटर प्यूरीफायर ( UV Water Purifier ) लगवाना है तो उसमें यूवी फिल्टर जरूर होना चाहिए| और साथ ही ऊपर दिए गए अलग-अलग फीचर्स आप देखोगे तो उनमें आपको ज्यादा फिल्टर मिलेंगे| जैसे की UV + UF इसमें आपको आर ओ (UV) के साथ UF (Ultra Filtration) भी मिलेगा| इन सभी के अलग-अलग उपयोग होते हैं| जिनके कारण फिल्टर के पानी की क्वालिटी बढ़ती है| साथी ही उनका वाटर प्यूरीफायर के लाइफ पर भी असर होता है| जिन्हें हम आगे आने वाले ब्लॉग में देखेंगे|


2) यू वी + यू एफ वॉटर प्यूरीफायर ( UV + UF Water Purifiers ):

UV + UF इसमें आपको आर ओ (UV) के साथ UF (Ultra Filtration) भी मिलेगा| इन सभी के अलग-अलग उपयोग होते हैं| जिनके कारण फिल्टर के पानी की क्वालिटी बढ़ती है| साथी ही उनका वाटर प्यूरीफायर के लाइफ पर भी असर होता है| यू एफ फिल्टर ( UF-Ultra Filtration ) का काम है की पानी में मौजूद छोटे-छोटे सेडिमेंट पार्टिकल्स यानी कचरा साफ करना|

यू एफ फ़िल्टर का कार्य ( Function of UF Filters ):

UF Cartridge Filter

(UF Filter) यू एफ फिल्टर पानी में मौजूद छोटे-छोटे सेडिमेंट पार्टिकल्स यानी कचरा साफ करता है| जिसके कारण वॉटर प्यूरीफायर में आने वाला पानी एकदम साफ सुथरा होता है| यू वी वाटर फिल्टर ( UV Water Purifiers ) में पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारा जाता है| लेकिन पानी के अंदर जो छोटी-छोटी मिट्टी के कन होते हैं या फिर सेडिमेंट यानी छोटा कचरा होता है जो आंखों से नहीं देखा जा सकता उसे भी UF फिल्टर आसानी से साफ करता है| जिसके कारण पानी में मौजूद गंदगी दूर होती है और आपके पीने का पानी एकदम साफ होता है|

अगर आपके यहां के पानी में मिट्टी ज्यादा होती है तो फिर आपके लिए UV + UF वॉटर प्यूरीफायर सबसे बेहतरीन होगा|


3) यू वी + पीसी वॉटर प्यूरीफायर ( UV + PC Water Purifiers ):

इसमें आपको यू वी (UV) के साथ PC ( Post Carbon Filter ) भी मिलेगा| PC ( Post Carbon Filter Cartridge ) यानी पोस्ट कार्बन फिल्टर| यह फिल्टर RO Membrane के बाद होता है| जिसका काम है की पानी को फिल्टर करने के बाद पोस्ट ट्रीटमेंट दे यानी की पानी साफ होने के बाद उसमें जरूरी स्वाद बने रहे और अगर कुछ गंदगी बची हो तो उसे साफ किया जाए|

BioHat Activated Post Carbon Filter

कार्बन फिल्टर में Coconut Shell यानी नारियल के कठिन आवरण से बनाया गया कार्बन उपयोग किया जाता है| आपको मालूम होगा कि पुराने जमाने में लोग पानी साफ करने के लिए उनमें जलते हुए कोयले डाला करते थे और फिर कपड़े से पानी को छानकर उस पानी को पिया करते थे| जिसके कारण पानी में मौजूद बैक्टीरिया वायरस या फिर थोड़ी बहुत गंदगी साफ होती थी| इस मेथड को Post Carbon Filter में उपयोग किया गया है| तो अगर आप वॉटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं, तो उसमें RO के साथ PC ( Post Carbon Filter ) ले सकते हो| जिससे आपका पानी की क्वालिटी और बढ़ेगी|


4) यू वी + मिनरल वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Mineral Water Purifiers ):

इसमें आपको यू वी (UV) के साथ Mineral Filter भी मिलेगा| मिनरल फिल्टर का काम है कि पानी में जो भी मिनरल्स कम हुए है उन्हें फिर से पहले जैसा बनाना| जिसके कारण पानी में मिनरल बने रहे और हमारे शरीर को जरूरी सभी मिनरल की पूर्ति हो| Mineral Filter में पांच अलग-अलग सेरेमिक्स होते हैं| जो पानी में मिनरल्स ऐड करते हैं| और पानी की टेस्ट ( Taste ) को भी बढ़ाते हैं| जिसके कारण हमारे पीने का पानी हमें मीठा लगता है|

Mineral Filter

तो दोस्तों, अगर आप अपने घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers ) लगवाना चाहते हो तो फिर उसमें Mineral Filter जरूर लगवाएं| ताकि आपके पानी में शुद्धता के साथ मिनरल्स भी हो|


5) यू वी + अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Alkaline Water Purifiers ):

इसमें आपको यू वी ( UV ) के साथ Alkaline Filter भी मिलेगा|अभी के दिनों में Alkaline Filter को ज्यादा महत्व दिया जाता है| आज से 4-5 साल से पहले आने वाले वाटर प्यूरीफायर में सिर्फ मिनरल फिल्टर या फिर पोस्ट कार्बन फिल्टर हुआ करते थे| लेकिन उनमें सिर्फ पानी के स्वाद को सुधारा जाता था और पानी में मिनरल ऐड किए जाते थे| लेकिन पानी का पीएच (pH) सुधारा नहीं जाता था|

हम जो भी पानी उपयोग करते हैं फिर चाहे वह नल ( Tap Water ), कुआं ( Well ) या फिर बोरवेल ( Borewell ) का हो उसमें पानी का पीएच (pH) अलग-अलग होता है| साइंस ( Science ) के अनुसार पीने के पानी का पीएच लगभग 7 से ऊपर होना चाहिए| जिसके कारण बहुत सारे अच्छी चीज भी होती है|

पीएच (pH) फिल्टर के उपयोग ( Use of pH / Alkaline Filters ):

पीएच फिल्टर के कारण पानी के अंदर मिनरल्स ऐड होते हैं| मिनरल्स के साथ ही यह पानी का पीएच भी कंट्रोल करता है| जिससे पीने का पानी अल्कलाइन ( Alkaline Water ) होता है| अल्कलाइन पानी का पीएच (pH) 7 से 14 के बीच होता है| जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों को वात रोग ( Arthritis ) की बीमारियां होने की संभावना कम होती है| अल्कलाइन पानी के कारण एसिडिटी ( Acidity ) जैसी बीमारियां भी कम होती है| जिसका बहुत ही अच्छा प्रभाव हमारे शरीर पर होता है|

Alkaline Cartridge

तो दोस्तों, अगर आपने पहले से ही कोई यू वी ( UV Purifier ) फिल्टर लगवाया है और उसमें अल्कलाइन फ़िल्टर ( Alkaline Filter ) नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट से अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) अलग से खरीद सकते हो और आपके पुराने वाटर फिल्टर में आराम से लगवा सकते हो| और अल्कलाइन पानी ( Alkaline Water ) पी सकते हो| लेकिन आपके पास कोई पुराना फिल्टर नहीं है और आप नया खरीदना चाहते हो तो जरूर यू वी के साथ अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) खरीदें|


6) यू वी + कॉपर वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Copper Water Purifiers ):

क्योंकि तांबे के धातु से पानी में बहुत से आयुर्वेदिक गुणधर्म मिलते हैं| जिसके कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर ( Immunity Power ) बढ़ती है और हमें छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है| साथ ही तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से स्कूल में जाने वाले बच्चों के बुद्धिमता ( Intelligence Power ) पर भी अच्छा असर पड़ता है|

इस तकनीक को आज के युग में कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) के सहारे वॉटर प्यूरीफायर में उपयोग किया जाता है| कई फिल्टर में कॉपर टैंक ( Copper Tank ) दी जाती है| या फिर अलग से कॉपर फिल्टर लगवाया जाता है जिसके कारण आपको ऊपर बताएं गए सारे लाभ मिल सके|

Activated Copper Cartridge

दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपने वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers ) में कॉपर फिल्टर नहीं लगवाया है तो घबराइए मत आप हमारी वेबसाइट से अलग से कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) खरीद सकते हो और आपके पुराने वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|

अगर आप नया यू वी वाटर प्यूरीफायर ( UV Water Purifiers ) खरीदना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट से आपको जो पसंद आए वह कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) आपके घर के लिए जरूर खरीद सकते हो|


7) यू वी + झिंक वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Zinc Water Purifiers ):

Zinc Filter का भी कॉपर फिल्टर जैसा ही उपयोग है| झिंक फिल्टर से मानवी शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है| जिसके कारण छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिलता है| साथ ही शरीर में झिंक का प्रमाण बढ़ता है| जिसके कारण रोजमर्रा की जिंदगी में जो टेंशन होता है उसे कम करने में मदद मिलती है|

दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपने वॉटर प्यूरीफायर में Zinc Filter नहीं लगवाया है तो घबराइए मत आप हमारी वेबसाइट से अलग से झिंक फिल्टर ( Zinc Filter ) खरीद सकते हो और आपके पुराने वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|

8 Inch Zinc Cartridge Filter

अगर आप नया यू वी वाटर प्यूरीफायर ( UV Water Purifiers ) खरीदना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट से आपको जो पसंद आए वह Zinc Water Filter आपके घर के लिए जरूर खरीद सकते हो|

धन्यवाद!


FAQs

1. कौन सा वॉटर प्यूरीफायर बेहतर है यू.वी. या यू. एफ.? ( Which water purifiers is better UV or UF? )

जबकि यूएफ और यूवी दोनों पानी से अशुद्धियों को दूर करने में प्रभावी हैं, वे अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। यूएफ भौतिक रूप से अशुद्धियों को हटाता है, जबकि यूवी उन्हें यूवी किरणों का उपयोग करके मारता है। हालाँकि, यूवी घुली हुई अशुद्धियों को दूर नहीं करता है, जिससे यह यूएफ से कम प्रभावी हो जाता है।

[ While both UF and UV are effective in removing impurities from water, they work in different ways. UF physically removes impurities, while UV kills them using UV rays. However, UV does not remove dissolved impurities, making it less effective than UF. ]

2. यू.वी. वॉटर प्यूरीफायर के क्या नुकसान हैं? ( What are the disadvantages of UV water purifiers? )

1) यूवी प्रकाश केवल पानी में मौजूद सूक्ष्मजीवों को खत्म कर सकता है।
2) यदि पानी गंदला है, तो प्री-फ़िल्टर का उपयोग किया जाना चाहिए।
3) यूवी जल प्रणालियों को संचालित करने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है।
4) यूवी कीटाणुशोधन कुछ अन्य रसायनों की दृढ़ता प्रदान नहीं करता है।

[ Disadvantages:
1) UV light can only eliminate the microorganisms present in the water.
2) If the water is cloudy, a pre-filter should be used.
3) UV water systems require electricity to operate.
4) UV disinfection does not offer the persistence of some other chemicals. ]

3. क्या यू.वी. फिल्टर टीडीएस कम करता है? ( Does the UV filter reduce TDS? )

अल्ट्रा फिल्ट्रेशन और अल्ट्रा वायलेट प्रकाश पानी के टीडीएस स्तर को नियंत्रित नहीं करते हैं। यूएफ बेहतरीन निलंबित ठोस पदार्थों को फ़िल्टर करता है जबकि अल्ट्रा वायलेट किरणें सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर देती हैं। आरओ मेम्ब्रेन से ही टीडीएस में कमी आती है।

[ Ultrafiltration and ultraviolet light don’t control the TDS level of water. UF filters the finest suspended solids whereas the Ultra Violet rays destroy the microorganisms. TDS reduction takes place only by RO membrane. ]

4. क्या यू.वी. फिल्टर पानी के लिए उपयुक्त है? ( Is a UV filter worth it for water? )

हां, यूवी वॉटर प्यूरीफायर पानी में बैक्टीरिया, कवक, प्रोटोजोआ, वायरस और सिस्ट जैसे सूक्ष्मजीवविज्ञानी दूषित पदार्थों को हटाने में प्रभावी हैं। लेकिन यह कच्चे पानी का टीडीएस कम नहीं कर सकता।

[ Yes, UV water purifiers are effective in removing microbiological contaminants in water such as bacteria, fungi, protozoans, viruses, and cysts. But it cannot reduce the Raw Water TDS. ]

5. क्या यू.वी. वॉटर फिल्टर हानिकारक है? ( Is a UV water filter harmful? )

इस प्रक्रिया के कोई हानिकारक उपोत्पाद भी नहीं हैं। ऐसा माना जाता है कि यूवी विकिरण के संपर्क में आने पर कैंसर होता है, लेकिन जल शोधक में उपयोग की जाने वाली यूवी किरणें हमारे जीवन को खतरे में नहीं डालती हैं क्योंकि उनका शुद्धिकरण एक बंद कक्ष में होता है जो मानव संपर्क से रहित होता है।

[ There are no harmful byproducts of the process as well. UV radiations are known to cause cancers on exposure but UV rays used in water purifiers do not risk our lives as their purification happens in a closed chamber which is devoid of human contact. ]

6. क्या बिना UV पानी वाला RO स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? ( Is RO without UV water good for health? )

आरओ घुले हुए लवणों को खत्म करने के लिए है, जो बैक्टीरिया, वायरस और अन्य सूक्ष्म जीवों को फ़िल्टर नहीं कर सकते हैं। यूवी का उद्देश्य इन सूक्ष्मजीवों को मारना है। इसलिए आपको पानी को शुद्ध करने के लिए आरओ और यूवी दोनों की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के लिए, यदि पानी नरम है, तो केवल यूवी का उपयोग करें क्योंकि हमें पानी में नमक की आवश्यकता होती है।

[ RO is for eliminating the dissolved salts, which cannot filter the bacteria, viruses, and other micro-organisms. UV is to kill these microorganisms. So you need both RO and UV to purify water. For health concerns, if the water is soft, use only UV because we need the salts in the water. ]

7. यू वी वॉटर प्यूरीफायर ( UV Water Purifiers )

UV यानी अल्ट्रावायलेट मेकैनिज्म होता है| जिसमें अल्युमिनियम या फिर स्टेनलेस स्टील का एक बैरल यानी UV Chamber होता है और उसके अंदर UV Lamp/LED आती है| जिसका काम पानी के अंदर जितने सारे बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं उनको खत्म करना होता है| हालांकि बैक्टीरिया और वायरस को पूरे तरीके से खत्म नहीं किया जा सकता| लेकिन UV Filter के सहाय बैक्टीरिया और वायरस को 24 घंटे के लिए डीएक्टिवेट ( Deactivate ) किया जाता है| और पानी को बेहतरीन और साफ बनाया जाता है|

8. यू वी + यू एफ वॉटर प्यूरीफायर ( UV + UF Water Purifiers )

UV + UF इसमें आपको आर ओ (UV) के साथ UF (Ultra Filtration) भी मिलेगा| इन सभी के अलग-अलग उपयोग होते हैं| जिनके कारण फिल्टर के पानी की क्वालिटी बढ़ती है| साथी ही उनका वाटर प्यूरीफायर के लाइफ पर भी असर होता है| यू एफ फिल्टर ( UF-Ultra Filtration ) का काम है की पानी में मौजूद छोटे-छोटे सेडिमेंट पार्टिकल्स यानी कचरा साफ करना|

9. यू एफ फ़िल्टर का कार्य ( Function of UF Filter )

(UF Filter) यू एफ फिल्टर पानी में मौजूद छोटे-छोटे सेडिमेंट पार्टिकल्स यानी कचरा साफ करता है| जिसके कारण वॉटर प्यूरीफायर में आने वाला पानी एकदम साफ सुथरा होता है| यू वी वाटर फिल्टर ( UV Water Purifier ) में पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारा जाता है| लेकिन पानी के अंदर जो छोटी-छोटी मिट्टी के कन होते हैं या फिर सेडिमेंट यानी छोटा कचरा होता है जो आंखों से नहीं देखा जा सकता उसे भी UF फिल्टर आसानी से साफ करता है| जिसके कारण पानी में मौजूद गंदगी दूर होती है और आपके पीने का पानी एकदम साफ होता है|
अगर आपके यहां के पानी में मिट्टी ज्यादा होती है तो फिर आपके लिए UV + UF वॉटर प्यूरीफायर सबसे बेहतरीन होगा|

10. यू वी + मिनरल वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Mineral Water Purifiers )

इसमें आपको यू वी (UV) के साथ Mineral Filter भी मिलेगा| मिनरल फिल्टर का काम है कि पानी में जो भी मिनरल्स कम हुए है उन्हें फिर से पहले जैसा बनाना| जिसके कारण पानी में मिनरल बने रहे और हमारे शरीर को जरूरी सभी मिनरल की पूर्ति हो| Mineral Filter में पांच अलग-अलग सेरेमिक्स होते हैं| जो पानी में मिनरल्स ऐड करते हैं| और पानी की टेस्ट ( Taste ) को भी बढ़ाते हैं| जिसके कारण हमारे पीने का पानी हमें मीठा लगता है|

11. यू वी + अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Alkaline Water Purifiers )

इसमें आपको यू वी ( UV ) के साथ Alkaline Filter भी मिलेगा|अभी के दिनों में Alkaline Filter को ज्यादा महत्व दिया जाता है| आज से 4-5 साल से पहले आने वाले वाटर प्यूरीफायर में सिर्फ मिनरल फिल्टर या फिर पोस्ट कार्बन फिल्टर हुआ करते थे| लेकिन उनमें सिर्फ पानी के स्वाद को सुधारा जाता था और पानी में मिनरल ऐड किए जाते थे| लेकिन पानी का पीएच (pH) सुधारा नहीं जाता था|
हम जो भी पानी उपयोग करते हैं फिर चाहे वह नल ( Tap Water ), कुआं ( Well ) या फिर बोरवेल ( Borewell ) का हो उसमें पानी का पीएच (pH) अलग-अलग होता है| साइंस ( Science ) के अनुसार पीने के पानी का पीएच लगभग 7 से ऊपर होना चाहिए| जिसके कारण बहुत सारे अच्छी चीज भी होती है|

12. पीएच (pH) फिल्टर के उपयोग ( Use of pH / Alkaline Filter )

पीएच फिल्टर के कारण पानी के अंदर मिनरल्स ऐड होते हैं| मिनरल्स के साथ ही यह पानी का पीएच भी कंट्रोल करता है| जिससे पीने का पानी अल्कलाइन ( Alkaline Water ) होता है| अल्कलाइन पानी का पीएच (pH) 7 से 14 के बीच होता है| जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों को वात रोग ( Arthritis ) की बीमारियां होने की संभावना कम होती है| अल्कलाइन पानी के कारण एसिडिटी ( Acidity ) जैसी बीमारियां भी कम होती है| जिसका बहुत ही अच्छा प्रभाव हमारे शरीर पर होता है|

13.  यू वी + कॉपर वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Copper Water Purifiers )

क्योंकि तांबे के धातु से पानी में बहुत से आयुर्वेदिक गुणधर्म मिलते हैं| जिसके कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर ( Immunity Power ) बढ़ती है और हमें छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है| साथ ही तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से स्कूल में जाने वाले बच्चों के बुद्धिमता ( Intelligence Power ) पर भी अच्छा असर पड़ता है|
इस तकनीक को आज के युग में कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) के सहारे वॉटर प्यूरीफायर में उपयोग किया जाता है| कई फिल्टर में कॉपर टैंक ( Copper Tank ) दी जाती है| या फिर अलग से कॉपर फिल्टर लगवाया जाता है जिसके कारण आपको ऊपर बताएं गए सारे लाभ मिल सके|

14. यू वी + झिंक वॉटर प्यूरीफायर ( UV + Zinc Water Purifiers )

Zinc Filter का भी कॉपर फिल्टर जैसा ही उपयोग है| झिंक फिल्टर से मानवी शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है| जिसके कारण छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिलता है| साथ ही शरीर में झिंक का प्रमाण बढ़ता है| जिसके कारण रोजमर्रा की जिंदगी में जो टेंशन होता है उसे कम करने में मदद मिलती है|
दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपने वॉटर प्यूरीफायर में Zinc Filter नहीं लगवाया है तो घबराइए मत आप हमारी वेबसाइट से अलग से झिंक फिल्टर ( Zinc Filter ) खरीद सकते हो और आपके पुराने वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|

15. पीसी के उपयोग PC ( Use of Post Carbon Filter )

PC ( Post Carbon Filter Cartridge ) यानी पोस्ट कार्बन फिल्टर| यह फिल्टर RO Membrane के बाद होता है| जिसका काम है की पानी को फिल्टर करने के बाद पोस्ट ट्रीटमेंट दे यानी की पानी साफ होने के बाद उसमें जरूरी स्वाद बने रहे और अगर कुछ गंदगी बची हो तो उसे साफ किया जाए|
कार्बन फिल्टर में Coconut Shell यानी नारियल के कठिन आवरण से बनाया गया कार्बन उपयोग किया जाता है| आपको मालूम होगा कि पुराने जमाने में लोग पानी साफ करने के लिए उनमें जलते हुए कोयले डाला करते थे और फिर कपड़े से पानी को छानकर उस पानी को पिया करते थे| जिसके कारण पानी में मौजूद बैक्टीरिया वायरस या फिर थोड़ी बहुत गंदगी साफ होती थी| इस मेथड को Post Carbon Filter में उपयोग किया गया है| तो अगर आप वॉटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं, तो उसमें RO के साथ PC ( Post Carbon Filter ) ले सकते हो| जिससे आपका पानी की क्वालिटी और बढ़ेगी|

दोस्तों, यह जानकारी पढ़कर आपको यकीनन आपके घर के लिए कौन सा फिल्टर लगवाना चाहिए यह जरूर आसान हुआ होगा| अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों और परिवार को जरूर इस ब्लॉक का लिंक शेयर करें साथ ही नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करें|

धन्यवाद!


Related Topics

Leave a Reply