You are currently viewing Best Commercial Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर )

Best Commercial Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर )

ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, होटल, पेट्रोल पंप, कंपनियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वाटर प्यूरीफायर ( Best Commercial Water Purifiers for Office, School, Collages, Hotels, Petrol Pumps, Companies )

हम भारत के सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर (Best Commercial Water Purifiers in India) देखेंगे| दोस्तों, आज हम जानेंगे कि अगर आपका ऑफिस ( Office ) है, या फिर आप स्कूल ( School ) के लिए, होटल ( Hotel ) के लिए, छोटे इंस्टिट्यूट ( Small Institutes ) के लिए वॉटर प्यूरीफायर ( Best Commercial Water Purifiers ) लगवाना चाहते हो तो कौन सा खरीदें?

Table of Contents

क्योंकि, आजकल मार्केट में ढेर सारे ऑप्शंस है| इसलिए हमारी जरूरत के अनुसार एक अच्छा वॉटर प्यूरीफायर कौन सा होगा? यह जानना बहुत जरूरी है| तो दोस्तों, आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है| हम इस ब्लॉग में अच्छे से और पूरी और सच्ची जानकारी जानेंगे|

Best Commercial Water Purifiers in India (2)


कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर से संबंधित सभी प्रश्न ( All questions related to Commercial RO Water Purifiers )

हालांकि आपको वॉटर प्यूरीफायर क्या काम करता है? ( What does the water purifier do ? ) इसके बारे में मैं आपको नहीं बताऊंगा| आप तो पहले से ही जानते ही होंगे| वैसे भी आजकल के जमाने में वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers ) सबसे जरूरी बन चुका है| तो चलो जानते हैं कौन सा वॉटर प्यूरीफायर आपके लिए अच्छा होगा? ( Which Commercial Water Purifier is Best / Good? ) साथ ही मार्केट में मौजूद ढेर सारे कंपनियों में से कौन सा वॉटर प्यूरीफायर बेहतर होगा? ( Which water purifier from a number of companies will be better? )

All questions related to Commercial RO Water Purifiers

दोस्तों, वॉटर प्यूरीफायर से आप स्वच्छ और मिनरलयुक्त पानी ( Clean & Meneralized ) पी सकते हो| आप जितना ज्यादा उसका उपयोग करोगे उतना ज्यादा और जल्दी इसका मेंटेनेंस आएगा| भले ही आप सस्ता वॉटर प्यूरीफायर ( Cheap Water Purifier ) खरीदे या फिर एक अच्छे और बड़े ब्रांड ( Good and Big Brands ) वाले कंपनी का महंगा वॉटर प्यूरीफायर ( Expensive Water Purifier ) खरीदे| वॉटर प्यूरीफायर में सबसे जरूरी है कि आपके घर में जो पानी आता है उसका टीडीएस ( Water TDS ) कितना है?

अगर आपके घर में आने वाले पानी का टीडीएस 150-200 से अधिक ( TDS above 100-150 ) हो और पानी में ज्यादातर मिट्टी के छोटे-छोटे कान हो साथ ही पानी का हार्डनेस ( Water Hardness ) ज्यादा हो तो ही आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier / Filter ) की जरूरत है| अगर आपका पानी कॉर्पोरेशन का हो या फिर अच्छी क्वालिटी का होगा और जिसका टीडीएस 150-200 से बिल्कुल कम होगा ( TDS below 100-150 ) तो फिर आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप विदाउट आर ओ ( Without RO Water Purifier / Filter ), या फिर UV, UV + UF, Gravity Filter लगवा सकते हो|


आपके लिए कौन सा कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Commercial Water Purifier will be Good for you? )

अब हम जानेंगे अगर आपका टीडीएस 150 से ज्यादा है तो आपके लिए कौन सा कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Commercial RO Water Purifier will be Good for you? ) अगर आपके घर में आने वाला पानी बोरवेल ( Borewell Water ) का है या फिर उसमें हार्डनेस की मात्रा ज्यादा है तो फिर आपको आर ओ वाटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) की सबसे ज्यादा जरूरत है| बहुत से लोग कहते हैं कि आर ओ फिल्टर से आपके पानी में कुछ भी मिनरल्स नहीं बचते| या फिर इसका मेंटेनेंस बहुत आता है| और भी बहुत कुछ आपने लोगों से सुना होगा|

BioHat 25 LPH Commercial RO + Alkaline Water Purifier | 7 stage Purification | RO + Alkaline Purification

BioHat 25 LPH Alkaline Water Purifier

India’s Best Commercial Water Purifier with the latest Alkaline & Copper Technology

यह भी एक बड़ा कारण है जिसके वजह से ज्यादातर लोग वॉटर प्यूरीफायर खरीदना पसंद नहीं करते| भले ही उनको हर रोज पानी के जार को क्यों ना लाना पड़े| लेकिन चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है| आप वॉटर प्यूरीफायर खरीदते वक्त उसमें RO के साथ TDS Controller है या नहीं? यह जरूर पूछे| साथ ही आप उसमें UV Mechanism और Mineral Filter है या नहीं इसके बारे में भी पूछे| क्योंकि RO का काम होता है पानी में मौजूद केमिकल्स, धूल, कचरा, हार्डनेस को पूरी तरीके से पानी से अलग करना| लेकिन RO पानी में से 90% से 95% तक ही सफाई करता है|

Which Commercial Water Purifier will be Good for you

अगर आपके प्यूरीफायर में RO के साथ TDS Controller होगा तो उसके कारण हमें जितने जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) है या फिर हमारे शरीर को जितने टीडीएस की आवश्यकता है उसके हिसाब से हम अपने पानी का टीडीएस कंट्रोल कर सकते हैं| TDS यानी पानी में मौजूद Total Dissolve Solids, जो हर पानी में अलग-अलग मात्रा में होता है| और अगर आपके वॉटर प्यूरीफायर में इन दो फीचर्स के साथ UV Mechanism होगा तो इसके कारण पानी में मौजूद हानिकारक वायरस ( Harmful Bacteria and Viruses ) को डीएक्टिवेट किया जा सकता है|

BioHat 50 LPH Commercial RO + Alkaline Water Purifier | Best for Office, School, Restaurant, Cafe & Factory Purpose

50 LPH Commercial RO + Alkaline Water Purifier

India’s Best Commercial Water Purifiers | With the latest Alkaline & Copper Technology

जिससे अगर मान लो आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं| तो उन्हें कई बार सर्दी, जुकाम, खांसी, डायरिया जैसी बीमारियां होती है| तो UV Filter के कारण इन बीमारियों में बहुत फर्क पड़ेगा| साथ ही Mineral Filter होने के कारण पानी में जरूरी मिनरल्स भी बने रहेंगे| जिससे पानी की टेस्ट और क्वालिटी भी बढ़ेगी| तो दोस्तों, आप ऊपर बताई गई चीजों का आर ओ वॉटर प्यूरीफायर खरीदते वक्त जरूर ध्यान दें ( Be careful while Buying RO Water Purifier )| यह एक बेसिक चीज है कि अगर आप वॉटर प्यूरीफायर खरीद रहे हो तो कम से कम ऊपर बताई गई चीज आपके प्यूरीफायर में हो|


हमें कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर की जरूरत क्यों है? ( Why do we need Commercial Water Purifier? )

आजकल मार्केट में नए-नए ट्रेंड्स आ रहे हैं| जिसमें कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ), अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ), मिनरल फिल्टर ( Mineral Filter ), एमटीडीएस ( MTDS ) और कई सारे नए-नए फीचर्स है| लेकिन ध्यान देने की यह बात है कि इनमें जितने भी फीचर्स है क्या उनकी वाकई आपको जरूरत है भी या नहीं? पुराने जमाने में पीने का पानी कॉपर/ तांबे के बर्तन में रखा जाता था|

जिसके कारण ऑटोमेटिक ही आपके पानी में तांबे के गुणधर्म आ जाते थे| साथ ही खेतों में खेती करते वक्त ज्यादा केमिकल्स और पेस्टिसाइड्स भी उपयोग नहीं होते थे| इसके कारण पानी की क्वालिटी अच्छी होती थी| और उसका pH level भी अच्छा रहता था| और पानी में जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) भी बने रहते थे|

आजकल के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में और बढ़ती आबादी के कारण खेतों में ज्यादा पेस्टिसाइड्स उपयोग होने लगे हैं| जिसके कारण पानी में हार्डनेस ( Water Hardness ) की मात्रा बढ़ती जा रही है| और पानी का pH Level और उसमें मौजूद मिनरल्स की मात्रा कम होती जा रही है|

जिसके कारण हम अपने घर में आने वाले पानी को डायरेक्ट नहीं पी सकते| और अगर हम वह पानी पी भी लेते हैं तो छोटी-मोटी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है| इसलिए हमें वॉटर प्यूरीफायर की सख्त जरूरत है| ( That’s why we need a Water Purifier )

Why do we need Commercial Water Purifier


कॉपर फिल्टर और अल्कलाइन फिल्टर ( Copper Filter and Alkaline Filter )

जैसा कि मैंने आपको शुरू में बताया की आपके वॉटर प्यूरीफायर में RO + UV + TDS + Minerals यह बेसिक फीचर्स होना जरूरी है| और आजकल जो एडवांस फीचर्स आए हुए हैं जैसे की कॉपर फिल्टर, अल्कलाइन फिल्टर तो अगर आपके घर में तांबे का बर्तन हो और उसमें आप पीने का पानी रखते हो तो फिर आपको कॉपर फिल्टर लगवाने की जरूरत नहीं है|

क्योंकि कॉपर फिल्टर से ज्यादा फायदेमंद तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना है| और अगर आपके घर में तांबे का बर्तन नहीं उपयोग करते तो फिर आप कॉपर फिल्टर खरीद सकते हो| अगर हम अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Water Filter ) की बात करें तो आप एक बढ़िया अल्कलाइन फ़िल्टर जरूर ले| क्योंकि आजकल जो ग्राउंडवाटर है उसमें पीएच लेवल ( pH Level ) कम होती है|

जिसके कारण हो सकता है कि आपका पानी एसिडिक ( Acidic Water ) हो| यानी जिसका pH 7 से कम हो सकता है| तो वहां पर आपको अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( Alkaline Water Purifier ) लगवाना ज्यादा फायदेमंद होगा|


बढ़िया क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स के कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Quality and Latest Features in Commercial RO Water Purifiers )

तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको यकीनन आपके लिए एक बढ़िया और अच्छा वॉटर प्यूरीफायर कौन सा ले? यह समझ में आया होगा|

आप हमारी वेबसाइट पर बढ़िया क्वालिटी ( Best Quality RO Water Purifiers ) के और लेटेस्ट फीचर्स ( Latest Features in RO Water Purifiers ) वाले जो भी वॉटर प्यूरीफायर है उन्हें आप Commercial Water Purifiers मैं देख सकते हो| जिसमें आपको RO + TDS + UV + Minerals इन बेसिक चीजों के साथ ही Alkaline, Copper Technology फीचर्स भी मिलेंगे|

आपको बढ़िया क्वालिटी के साथ-साथ अच्छी लाइफ वाले वॉटर प्यूरीफायर भी देखने को मिलेंगे और हर एक वॉटर प्यूरीफायर के टेक्निकल डीटेल्स भी उनके डिस्क्रिप्शन में आप पढ़ सकते हो| और आपके घर के लिए एक अच्छे क्वालिटी का वॉटर प्यूरीफायर खरीद सकते हो|

BioHat 25 LPH Commercial RO + Alkaline Water Purifier | 7 stage Purification | RO + Alkaline Purification

BioHat 25 LPH Alkaline Water Purifier

India’s Best Commercial Water Purifier with the latest Alkaline & Copper Technology

साथ ही कई सारे लोगों को शंका होती है कि वॉटर प्यूरीफायर खरीदने के बाद उसके सर्विस कैसे होगी? या फिर सर्विस का कोई प्रॉब्लम ना हो| यह भी एक जरूरी बात है| तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट से जो भी प्रोडक्ट्स खरीदोगे तो उनके इंस्टॉलेशन के लिए या फिर मेंटेनेंस के लिए हम आपको आपके ही एरिया में जो अच्छे टेक्नीशियन है उनका कांटेक्ट नंबर प्रोवाइड करेंगे| जिसके कारण आपका प्यूरीफायर टाइम पर सर्विस होगा|

BioHat 50 LPH Commercial RO + Alkaline Water Purifier | Best for Office, School, Restaurant, Cafe & Factory Purpose

50 LPH Commercial RO + Alkaline Water Purifier

India’s Best Commercial Water Purifier with the latest Alkaline & Copper Technology

अगर आप पहले से ही कोई वॉटर प्यूरीफायर लगवा चुके हो और उसके लिए अच्छे क्वालिटी के स्पेयर पार्ट्स आपको चाहिए हो तो उन्हें भी आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems में Spare Parts वाले कैटेगरी में देख सकते हो| और आपके वॉटर प्यूरीफायर के अनुसार खरीद सकते हो|

धन्यवाद!


FAQs

1. क्या उबला हुआ पानी फ़िल्टर किए गए पानी से बेहतर है? ( Is boiled water better than filtered? )

दोनों की तुलना करते हुए, स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने प्रकाश डाला, “उबलता पानी इसे पूरी तरह से शुद्ध नहीं करता है और कुछ दूषित पदार्थों को पीछे छोड़ देता है, जबकि दूसरी ओर, पानी के फिल्टर बिना किसी परेशानी के सुविधाजनक, सुरक्षित और बढ़िया स्वाद वाला पानी प्रदान करने के लिए वैज्ञानिक रूप से कुशल हैं।

[ Comparing the two, the health expert highlighted, “Boiling water does not completely purify it leaving some contaminants behind while on the other hand, water filters are scientifically efficient to provide convenient, safe and great tasting water without any hassle but if you do not have access to safe filtered water. ]

2. किडनी के लिए कौन सा पानी सबसे अच्छा है? ( What water is best for kidneys? )

किडनी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध, प्राकृतिक रूप से फ़िल्टर किया हुआ पानी सबसे अच्छी चीज़ है जिसे आप पी सकते हैं। और लागत प्रभावी, ऊर्जा कुशल और सुविधाजनक बोतलबंद पानी फिल्टर स्थापित करना इसे प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।

[ Pure, naturally filtered water is the best thing you can drink for good kidney health. And installing a cost-effective, energy-efficient, and convenient bottled water filter can be the best way to get it. ]

3.क्या बायोहैट का पानी पीने के लिए सुरक्षित है? पानी को शुद्ध करने में कितना समय लगता है? ( Is BioHat water safe to drink? How Long Time Does It Take to Purify Water? )

बायोहैट सिस्टम को आठ चरणों वाली शुद्धिकरण प्रक्रिया का उपयोग करके पानी को शुद्ध करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो इसे सुरक्षित और पीने के लिए उपयुक्त बनाता है।

[ The BioHat Systems is designed to purify water using an eight-stage purification process, making it safe and suitable for drinking. ]

4. क्या 7 टीडीएस पीने के पानी के लिए अच्छा है? ( Is 7 TDS good for drinking water? )

पीने के पानी में 7 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन या मिलीग्राम/लीटर) टीडीएस स्वीकार्य नहीं है। ऐसे टीडीएस वाले पानी में स्वाद नहीं होगा और वह फीका होगा।

[ 7 ppm (parts per million or mg/l) TDS in drinking water is not acceptable. Water with such TDS will not have taste and it will be bland. ]

5. क्या फ़िल्टर किया हुआ पानी 100% सुरक्षित है? ( Is filtered water 100% safe? )

आमतौर पर घरों और दुकानों में पाए जाने वाले फिल्टर में पानी फिल्टर पिचर, नल के अंत या नल पर लगे फिल्टर, नल-एकीकृत (अंतर्निहित) फिल्टर, ऑन-काउंटर फिल्टर, अंडर-सिंक फिल्टर और पूरे घर में उपचार इकाइयां शामिल हैं।
कोई भी फ़िल्टर या उपचार प्रणाली पानी से सभी दूषित पदार्थों को हटाने में 100% प्रभावी नहीं है, और खरीदारी पर जाने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप अपने फ़िल्टर से क्या कराना चाहते हैं। किसी विशेष प्रकार के सभी फ़िल्टर एक ही तकनीक का उपयोग नहीं करते हैं, इसलिए आपको लेबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

[ Filters commonly found in homes and stores include water filter pitchers, end-of-tap or faucet-mounted filters, faucet-integrated (built-in) filters, on-counter filters, under-sink filters, and whole-house treatment units.
No filters or treatment systems are 100% effective in removing all contaminants from water, and you need to know what you want your filter to do before you go shopping. Not all filters of a particular type use the same technology, so you should read the label carefully. ]

6. भारत के सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Commercial Water Purifiers in India )

7. आपके लिए कौन सा कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Commercial Water Purifier will be Good for you? )

अब हम जानेंगे अगर आपका टीडीएस 150 से ज्यादा है तो आपके लिए कौन सा कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Commercial RO Water Purifier will be Good for you? ) अगर आपके घर में आने वाला पानी बोरवेल ( Borewell Water ) का है या फिर उसमें हार्डनेस की मात्रा ज्यादा है तो फिर आपको आर ओ वाटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) की सबसे ज्यादा जरूरत है|
बहुत से लोग कहते हैं कि आर ओ फिल्टर से आपके पानी में कुछ भी मिनरल्स नहीं बचते| या फिर इसका मेंटेनेंस बहुत आता है| और भी बहुत कुछ आपने लोगों से सुना होगा|
यह भी एक बड़ा कारण है जिसके वजह से ज्यादातर लोग वॉटर प्यूरीफायर खरीदना पसंद नहीं करते| भले ही उनको हर रोज पानी के जार को क्यों ना लाना पड़े| लेकिन चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है| आप वॉटर प्यूरीफायर खरीदते वक्त उसमें RO के साथ TDS Controller है या नहीं? यह जरूर पूछे| साथ ही आप उसमें UV Mechanism और Mineral Filter है या नहीं इसके बारे में भी पूछे| क्योंकि RO का काम होता है पानी में मौजूद केमिकल्स, धूल, कचरा, हार्डनेस को पूरी तरीके से पानी से अलग करना| लेकिन RO पानी में से 90% से 95% तक ही सफाई करता है|

8. हमें कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर की जरूरत क्यों है? ( Why do we need Commercial Water Purifier? )

आजकल मार्केट में नए-नए ट्रेंड्स आ रहे हैं| जिसमें कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ), अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ), मिनरल फिल्टर ( Mineral Filter ), एमटीडीएस ( MTDS ) और कई सारे नए-नए फीचर्स है| लेकिन ध्यान देने की यह बात है कि इनमें जितने भी फीचर्स है क्या उनकी वाकई आपको जरूरत है भी या नहीं? पुराने जमाने में पीने का पानी कॉपर/ तांबे के बर्तन में रखा जाता था|
जिसके कारण ऑटोमेटिक ही आपके पानी में तांबे के गुणधर्म आ जाते थे| साथ ही खेतों में खेती करते वक्त ज्यादा केमिकल्स और पेस्टिसाइड्स भी उपयोग नहीं होते थे| इसके कारण पानी की क्वालिटी अच्छी होती थी| और उसका pH level भी अच्छा रहता था| और पानी में जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) भी बने रहते थे|
आजकल के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में और बढ़ती आबादी के कारण खेतों में ज्यादा पेस्टिसाइड्स उपयोग होने लगे हैं| जिसके कारण पानी में हार्डनेस ( Water Hardness ) की मात्रा बढ़ती जा रही है| और पानी का pH Level और उसमें मौजूद मिनरल्स की मात्रा कम होती जा रही है| जिसके कारण हम अपने घर में आने वाले पानी को डायरेक्ट नहीं पी सकते| और अगर हम वह पानी पी भी लेते हैं तो छोटी-मोटी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है| इसलिए हमें वॉटर प्यूरीफायर की सख्त जरूरत है| ( That’s why we need a Water Purifier )

9. कॉपर फिल्टर और अल्कलाइन फिल्टर ( Copper Filter and Alkaline Filter )

जैसा कि मैंने आपको शुरू में बताया की आपके वॉटर प्यूरीफायर में RO + UV + TDS + Minerals यह बेसिक फीचर्स होना जरूरी है|
आजकल जो एडवांस फीचर्स आए हुए हैं जैसे की कॉपर फिल्टर, अल्कलाइन फिल्टर तो अगर आपके घर में तांबे का बर्तन हो और उसमें आप पीने का पानी रखते हो तो फिर आपको कॉपर फिल्टर लगवाने की जरूरत नहीं है| क्योंकि कॉपर फिल्टर से ज्यादा फायदेमंद तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीना है| और अगर आपके घर में तांबे का बर्तन नहीं उपयोग करते तो फिर आप कॉपर फिल्टर खरीद सकते हो|
अगर हम अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Water Filter ) की बात करें तो आप एक बढ़िया अल्कलाइन फ़िल्टर जरूर ले| क्योंकि आजकल जो ग्राउंडवाटर है उसमें पीएच लेवल ( pH Level ) कम होती है| जिसके कारण हो सकता है कि आपका पानी एसिडिक ( Acidic Water ) हो| यानी जिसका pH 7 से कम हो सकता है| तो वहां पर आपको अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( Alkaline Water Purifier ) लगवाना ज्यादा फायदेमंद होगा|

10. बढ़िया क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स के कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Quality and Latest Features in Commercial RO Water Purifiers )

दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी पढ़ने के बाद आपको भारत के सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Commercial Water Purifiers in India ) के बारे में जरूर समझ में आया होगा| अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे आपके दोस्त और प्रियजन के साथ जरूर शेयर करें| और अगर आपकी कोई राय हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें|

धन्यवाद!


Related Topics


Leave a Reply