You are currently viewing Types of Home RO Water Purifiers ( घरेलू आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

Types of Home RO Water Purifiers ( घरेलू आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

हम घरेलू आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार ( Types of Home RO Water Purifiers ) देखेंगे| आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) में अलग-अलग फीचर्स के अनुसार कई सारे मॉडल आपको मार्केट में मिलेंगे| जिन में RO, RO + AF, RO + UV, RO + PC, RO + Minerals, RO + Alkaline, RO + Copper, RO + Zinc जैसे कई सारे अलग-अलग फीचर्स आपको मिलेंगे|

Table of Contents

Types of Home RO Water Purifiers ( घरेलू आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

1) आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ):

अगर आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) लगवाना है तो उसमें आर ओ फिल्टर जरूर होना चाहिए| और साथ ही ऊपर दिए गए अलग-अलग फीचर्स आप देखोगे तो उनमें आपको ज्यादा फिल्टर मिलेंगे| जैसे की RO + AF इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ AF (Auto Flushing) भी मिलेगा| इन सभी के अलग-अलग उपयोग होते हैं| जिनके कारण फिल्टर के पानी की क्वालिटी ( Water Quality ) बढ़ती है| साथी ही उनका वाटर प्यूरीफायर के लाइफ ( Life of Water Purifiers ) पर भी असर होता है| जिन्हें हम आगे आने वाले ब्लॉग में देखेंगे|

Types of Home RO Water Purifiers


2) आर ओ + ए एफ वॉटर प्यूरीफायर ( RO + AF Water Purifiers ):

RO + AF इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ AF (Auto Flushing) भी मिलेगा| इन सभी के अलग-अलग उपयोग होते हैं| जिनके कारण फिल्टर के पानी की क्वालिटी बढ़ती है| साथी ही उनका वाटर प्यूरीफायर के लाइफ पर भी असर होता है| ए एफ फिल्टर ( AF-Auto Flushing ) का काम है की आर ओ फिल्टर की लाइफ बढ़ाएं|

ए एफ फ़िल्टर का कार्य ( Function of AF Filter ):

(AF Filter) ए एफ फिल्टर जैसे ही फिल्टर आप शुरू करोगे तुरंत आधा मिनट से लगभग 1 मिनट तक AF फिल्टर RO Membrane में तेजी से पानी का प्रेशर छोड़ता है| जिसके कारण RO Membrane में जो कुछ भी गंदगी जमा हुई हो उसे बाहर फेंक दिया जाता है| जिसके कारण RO Membrane जल्दी खराब नहीं होता| उसकी लाइफ बढ़ती है| और आपका फिल्टर ज्यादा सालों तक आराम से चलता है|

अगर आपके यहां का पानी बोरवेल ( Borewell Water ) का है या फिर आपके पानी में ज्यादा हार्डनेस ( Hardness ) है तो ऐसे में आप RO + AF Water Filter लगवाएं|


3) आर ओ + यू वी वॉटर प्यूरीफायर ( RO + UV Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ UV (Ultra Violet Mechanism) भी मिलेगा| UV यानी अल्ट्रावायलेट मेकैनिज्म होता है| जिसमें अल्युमिनियम या फिर स्टेनलेस स्टील का एक बैरल यानी UV Chamber होता है और उसके अंदर UV Lamp/LED आती है| जिसका काम पानी के अंदर जितने सारे बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं उनको खत्म करना होता है| हालांकि बैक्टीरिया और वायरस को पूरे तरीके से kill नहीं किया जा सकता| लेकिन UV Filter इसके सहाय बैक्टीरिया और वायरस को 24 घंटे के लिए डीएक्टिवेट ( Deactivate ) किया जाता है और पानी को बेहतरीन और साफ बनाया जाता है|

आपके वाटर फिल्टर में RO के साथ UV Filter हो तो और भी अच्छा है|

UV-LED


4) आर ओ + पी सी वॉटर प्यूरीफायर ( RO + PC Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ PC ( Post Carbon Filter ) भी मिलेगा| PC ( Post Carbon Filter ) यानी पोस्ट कार्बन फिल्टर| यह फिल्टर RO Membrane के बाद होता है| जिसका काम है की पानी को फिल्टर करने के बाद पोस्ट ट्रीटमेंट दे यानी की पानी साफ होने के बाद उसमें जरूरी स्वाद बने रहे और अगर कुछ गंदगी बची हो तो उसे साफ किया जाए|

कार्बन फिल्टर में Coconut Shell यानी नारियल के कठिन आवरण से बनाया गया कार्बन उपयोग किया जाता है| आपको मालूम होगा कि पुराने जमाने में लोग पानी साफ करने के लिए उनमें जलते हुए कोयले डाला करते थे और फिर कपड़े से पानी को छानकर उसे पिया करते थे| जिसके कारण पानी में मौजूद बैक्टीरिया वायरस या फिर थोड़ी बहुत गंदगी साफ होती थी| इस मेथड को Post Carbon Filter में उपयोग किया गया है| तो अगर आप वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifier ) खरीदना चाहते हैं, तो उसमें RO के साथ PC ( Post Carbon Filter ) ले सकते हो| जिससे आपके पानी की क्वालिटी और बढ़ेगी|

BioHat Activated Post Carbon Filter


5) आर ओ + मिनरल वॉटर प्यूरीफायर ( RO + Mineral Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Mineral Filter भी मिलेगा| मिनरल फिल्टर का काम है कि पानी में आर ओ के कारण जो भी मिनरल्स कम हुए है उन्हें फिर से पहले जैसा बनाना| जिसके कारण पानी में मिनरल्स बने रहे और हमारे शरीर को जरूरी सभी मिनरल की पूर्ति हो| Mineral Filter में पांच अलग-अलग सेरेमिक्स होते हैं| जो पानी में मिनरल्स ऐड करता हैं| और पानी की टेस्ट ( Water Taste ) को भी बढ़ाते हैं| जिसके कारण हमारे पीने का पानी हमें मीठा ( Sweet ) लगता है|

तो दोस्तों, अगर आप अपने घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर लगवाना चाहते हो तो फिर उसमें Mineral Filter जरूर लगवाएं| ताकि आपके पानी में शुद्धता के साथ मिनरल्स भी हो|

Mineral Filter


6) आर ओ + अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर ( RO + Alkaline Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Alkaline Filter भी मिलेगा| अभी के दिनों में Alkaline Filter को ज्यादा महत्व दिया जाता है| आज से 4-5 साल से पहले आने वाले वाटर प्यूरीफायर में सिर्फ मिनरल फिल्टर या फिर पोस्ट कार्बन फिल्टर हुआ करते थे| लेकिन उनमें सिर्फ पानी के स्वाद को सुधारा जाता था और पानी में मिनरल ऐड किए जाते थे| लेकिन पानी का पीएच (pH) सुधारा नहीं जाता था|

हम जो भी पानी उपयोग करते हैं फिर चाहे वह नल ( Tap Water ), कुआं ( Well ) या फिर बोरवेल ( Borewell ) का हो उसमें पानी का पीएच (pH) अलग-अलग होता है| साइंस ( Science ) के अनुसार पीने के पानी का पीएच लगभग 7 से ऊपर होना चाहिए| जिसके कारण बहुत सारे अच्छी चीज भी होती है|

पीएच (pH) फिल्टर के उपयोग ( Use of pH / Alkaline Filter ):

Alkaline Cartridge

पीएच फिल्टर के कारण पानी के अंदर मिनरल्स ऐड होते हैं| मिनरल्स के साथ ही यह पानी का पीएच भी कंट्रोल करता है| जिससे पीने का पानी अल्कलाइन ( Alkaline Water ) होता है| अल्कलाइन पानी का पीएच (pH) 7 से 14 के बीच होता है| जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों को वात रोग ( Arthritis ) की बीमारियां होने की संभावना कम होती है| अल्कलाइन पानी के कारण एसिडिटी ( Acidity ) जैसी बीमारियां भी कम होती है| जिसका बहुत ही अच्छा प्रभाव हमारे शरीर पर होता है|

तो दोस्तों, अगर आपने पहले से ही कोई आर ओ फिल्टर ( RO Water Purifiers ) लगवाया है और उसमें अल्कलाइन फ़िल्टर नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट से अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) अलग से खरीद सकते हो और आपके पुराने वाटर फिल्टर में आराम से लगवा सकते हो| और अल्कलाइन पानी पी सकते हो| लेकिन आपके पास कोई पुराना फिल्टर नहीं है और आप नया खरीदना चाहते हो तो जरूर आर ओ ( RO ) के साथ अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) खरीदें|


7) आर ओ + कॉपर वॉटर प्यूरीफायर ( RO + Copper Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Copper Filter भी मिलेगा| आपको मालूम ही है कि पुराने जमाने में पीने के पानी को तांबे ( Copper ) के बर्तन में रखा जाया करता था| क्योंकि तांबे के धातु से पानी में बहुत से आयुर्वेदिक गुणधर्म मिलते हैं| जिसके कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर ( Immunity Power ) बढ़ती है और हमें छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है| साथ ही तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से स्कूल में जाने वाले बच्चों के बुद्धिमता ( Intelligence Power ) पर भी अच्छा असर पड़ता है|

इस तकनीक को आज के युग में कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) के सहारे वॉटर प्यूरीफायर में उपयोग किया जाता है| कई फिल्टर में कॉपर टैंक ( Copper Tank ) दी जाती है| या फिर अलग से कॉपर फिल्टर लगवाया जाता है जिसके कारण आपको ऊपर बताएं गए सारे लाभ मिल सके|

Activated Copper Cartridge

दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपने वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers ) में कॉपर फिल्टर नहीं लगवाया है तो घबराइए मत आप हमारी वेबसाइट से अलग से कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) खरीद सकते हो और आपके पुराने वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|

अगर आप नया वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट से आपको जो पसंद आए वह कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) आपके घर के लिए जरूर खरीद सकते हो|


8) आर ओ + झिंक वॉटर प्यूरीफायर ( RO + Zinc Water Purifiers ):

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Zinc Filter भी मिलेगा| Zinc Filter का भी कॉपर फिल्टर जैसा ही उपयोग है| झिंक फिल्टर से मानवी शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है| जिसके कारण छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिलता है| साथ ही शरीर में झिंक का प्रमाण बढ़ता है| जिसके कारण रोजमर्रा की जिंदगी में जो टेंशन होता है उसे कम करने में मदद मिलती है|

दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपने वॉटर प्यूरीफायर में Zinc Filter नहीं लगवाया है तो घबराइए मत आप हमारी वेबसाइट से अलग से झिंक फिल्टर ( Zinc Filter ) खरीद सकते हो और आपके पुराने वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|

8 Inch Zinc Cartridge Filter

अगर आप नया वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट से आपको जो पसंद आए वह Zinc Water Filter आपके घर के लिए जरूर खरीद सकते हो|

धन्यवाद!


FAQs

1. घर के लिए सबसे अच्छा वॉटर प्यूरीफायर सिस्टम कौन सा है? ( What is the best water filter system for a home? )

The 8 Best Whole House Water Filters to Improve Your quality of drinking water
1) RO + UV
2) RO + UV + UF
3) RO + UV + TDS
4) RO + UV + UF +TDS
5) RO + UV + Minerals
6) RO + UV + Alkaline Filter
7) RO + UV + Copper Filter
8) RO + UV + AF + Mineral / Alkaline / Copper Filter

The BioHat Systems Whole House Water Filter is our pick for the best whole-house water filter overall because of its moderate price point, easy-to-change filters, and ability to remove chlorine and other sediments.

2. कितना टीडीएस स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? ( How much TDS is good for health? )

TDS Level Chart for Drinking Water
TDS in Water (measured in PPM) Suitability for Drinking Water
Between 50-150 Excellent for drinking
50-150 Good
150-250 Fair
250-500 Poor, not good for drinking

3. क्या 70 टीडीएस पीने के पानी के लिए सुरक्षित है? क्या उच्च टीडीएस पानी उपभोग के लिए अच्छा है? ( Is 70 TDS safe for drinking water? Is high TDS water good for consumption? )

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, 300 पीपीएम से ऊपर टीडीएस का स्तर उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के अलावा, 300 पीपीएम से ऊपर टीडीएस का स्तर भी पानी को खारा बना देता है जिससे पानी मनुष्यों के लिए अनुपयोगी हो जाता है।

[ According to the World Health Organization (WHO), the levels of TDS above 300 ppm are not considered fit for consumption. Apart from adverse health effects, TDS levels above 300 ppm also make the water salty which makes the water non-consumable for humans. ]

5. कौन सा वॉटर प्यूरीफायर बेहतर है आरओ, यूवी या यूएफ? ( Which is better RO, UV or UF? )

आरओ उच्च स्तर की शुद्धि देता है जबकि यूवी प्यूरीफायर को विभिन्न प्रकार के निस्पंदन के साथ जोड़ा जाता है क्योंकि यूवी प्रकाश बैक्टीरिया और वायरस को मार सकता है। आरओ अधिक दबाव में काम करता है और उच्च टीडीएस वाले पानी को लगातार रिजेक्ट करता है। यूएफ का मतलब है अल्ट्राफिल्ट्रेशन कम दबाव पर काम करता है और बारीक निलंबित ठोस पदार्थों को हटा देता है।

[ RO gives a high level of purification while the UV purifiers are combined with various forms of filtration as UV light can kill bacteria and viruses. RO works under more pressure and continuously rejects high TDS water. UF means Ultrafiltration works on low pressure and removes fine suspended solids. ]

6. भारत में कौन सा होम वॉटर प्यूरीफायर बेहतर है? ( Which Home Water Purifier is better in India? )

हालाँकि, हमारे विशेषज्ञ की राय और विश्लेषण के आधार पर, भारत में कुछ बेहतरीन आरओ वॉटर प्यूरीफायर हैं:
However, based on our expert opinion and analysis, some of the best RO water purifiers in India are:

1) BioHat Zuric RO Water Purifier ( Black ) | RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Alkaline Technology Water Purifier.
2) BioHat Neeo RO Water Purifier | RO + UV + Advance Taste Enhancer + Alkaline Filter.

7. आपके घर के लिए किस प्रकार का वॉटर प्यूरीफायर सर्वोत्तम है? ( Which type of water purifier is best for your home? )

8. आर ओ + ए एफ वॉटर प्यूरीफायर ( RO + AF Water Purifiers )

RO + AF इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ AF (Auto Flushing) भी मिलेगा| इन सभी के अलग-अलग उपयोग होते हैं| जिनके कारण फिल्टर के पानी की क्वालिटी बढ़ती है| साथी ही उनका वाटर प्यूरीफायर के लाइफ पर भी असर होता है| ए एफ फिल्टर ( AF-Auto Flushing ) का काम है की आर ओ फिल्टर की लाइफ बढ़ाएं|

9. ए एफ फ़िल्टर का कार्य ( Function of AF Filter )

(AF Filter) ए एफ फिल्टर जैसे ही फिल्टर आप शुरू करोगे तुरंत आधा मिनट से लगभग 1 मिनट तक AF फिल्टर RO Membrane में तेजी से पानी का प्रेशर छोड़ता है| जिसके कारण RO Membrane में जो कुछ भी गंदगी जमा हुई हो उसे बाहर फेंक दिया जाता है| जिसके कारण RO Membrane जल्दी खराब नहीं होता| उसकी लाइफ बढ़ती है| और आपका फिल्टर ज्यादा सालों तक आराम से चलता है|

10. आर ओ + यू वी वॉटर प्यूरीफायर ( RO + UV Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ UV (Ultra Violet Mechanism) भी मिलेगा| UV यानी अल्ट्रावायलेट मेकैनिज्म होता है| जिसमें अल्युमिनियम या फिर स्टेनलेस स्टील का एक बैरल यानी UV Chamber होता है और उसके अंदर UV Lamp/LED आती है| जिसका काम पानी के अंदर जितने सारे बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं उनको खत्म करना होता है| हालांकि बैक्टीरिया और वायरस को पूरे तरीके से kill नहीं किया जा सकता| लेकिन UV Filter इसके सहाय बैक्टीरिया और वायरस को 24 घंटे के लिए डीएक्टिवेट ( Deactivate ) किया जाता है और पानी को बेहतरीन और साफ बनाया जाता है|
आपके वाटर फिल्टर में RO के साथ UV Filter हो तो और भी अच्छा है|

11. आर ओ + मिनरल वॉटर प्यूरीफायर ( RO + Mineral Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Mineral Filter भी मिलेगा| मिनरल फिल्टर का काम है कि पानी में आर ओ के कारण जो भी मिनरल्स कम हुए है उन्हें फिर से पहले जैसा बनाना| जिसके कारण पानी में मिनरल्स बने रहे और हमारे शरीर को जरूरी सभी मिनरल की पूर्ति हो| Mineral Filter में पांच अलग-अलग सेरेमिक्स होते हैं| जो पानी में मिनरल्स ऐड करता हैं| और पानी की टेस्ट ( Water Taste ) को भी बढ़ाते हैं| जिसके कारण हमारे पीने का पानी हमें मीठा ( Sweet ) लगता है|
तो दोस्तों, अगर आप अपने घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर लगवाना चाहते हो तो फिर उसमें Mineral Filter जरूर लगवाएं| ताकि आपके पानी में शुद्धता के साथ मिनरल्स भी हो|

12. पीएच (pH) फिल्टर के उपयोग ( Use of pH / Alkaline Filter )

पीएच फिल्टर के कारण पानी के अंदर मिनरल्स ऐड होते हैं| मिनरल्स के साथ ही यह पानी का पीएच भी कंट्रोल करता है| जिससे पीने का पानी अल्कलाइन ( Alkaline Water ) होता है| अल्कलाइन पानी का पीएच (pH) 7 से 14 के बीच होता है| जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों को वात रोग ( Arthritis ) की बीमारियां होने की संभावना कम होती है| अल्कलाइन पानी के कारण एसिडिटी ( Acidity ) जैसी बीमारियां भी कम होती है| जिसका बहुत ही अच्छा प्रभाव हमारे शरीर पर होता है|

तो दोस्तों, अगर आपने पहले से ही कोई आर ओ फिल्टर ( RO Water Purifier ) लगवाया है और उसमें अल्कलाइन फ़िल्टर नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट से अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) अलग से खरीद सकते हो और आपके पुराने वाटर फिल्टर में आराम से लगवा सकते हो| और अल्कलाइन पानी पी सकते हो| लेकिन आपके पास कोई पुराना फिल्टर नहीं है और आप नया खरीदना चाहते हो तो जरूर आर ओ ( RO ) के साथ अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ) खरीदें|

13. आर ओ + कॉपर वॉटर प्यूरीफायर ( RO + Copper Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Copper Filter भी मिलेगा| आपको मालूम ही है कि पुराने जमाने में पीने के पानी को तांबे ( Copper ) के बर्तन में रखा जाया करता था| क्योंकि तांबे के धातु से पानी में बहुत से आयुर्वेदिक गुणधर्म मिलते हैं| जिसके कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर ( Immunity Power ) बढ़ती है और हमें छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है| साथ ही तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से स्कूल में जाने वाले बच्चों के बुद्धिमता ( Intelligence Power ) पर भी अच्छा असर पड़ता है|
इस तकनीक को आज के युग में कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) के सहारे वॉटर प्यूरीफायर में उपयोग किया जाता है| कई फिल्टर में कॉपर टैंक ( Copper Tank ) दी जाती है| या फिर अलग से कॉपर फिल्टर लगवाया जाता है जिसके कारण आपको ऊपर बताएं गए सारे लाभ मिल सके|

14. आर ओ + झिंक वॉटर प्यूरीफायर ( RO + Zinc Water Purifiers )

इसमें आपको आर ओ (RO) के साथ Zinc Filter भी मिलेगा| Zinc Filter का भी कॉपर फिल्टर जैसा ही उपयोग है| झिंक फिल्टर से मानवी शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है| जिसके कारण छोटी-छोटी बीमारियों से छुटकारा मिलता है| साथ ही शरीर में झिंक का प्रमाण बढ़ता है| जिसके कारण रोजमर्रा की जिंदगी में जो टेंशन होता है उसे कम करने में मदद मिलती है|
दोस्तों, अगर आपने अभी तक अपने वॉटर प्यूरीफायर में Zinc Filter नहीं लगवाया है तो घबराइए मत आप हमारी वेबसाइट से अलग से झिंक फिल्टर ( Zinc Filter ) खरीद सकते हो और आपके पुराने वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|

दोस्तों, यह जानकारी पढ़कर आपको यकीनन आपके घर के लिए कौन सा फिल्टर लगवाना चाहिए यह जरूर आसान हुआ होगा| अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों और परिवार को जरूर इस ब्लॉक का लिंक शेयर करें| साथ ही नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करें|

धन्यवाद!


Related Topics


Leave a Reply