You are currently viewing Types of Home Water Purifiers ( घरेलू वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

Types of Home Water Purifiers ( घरेलू वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

Table of Contents

हम घरेलू वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार ( Types of Home Water Purifiers ) देखेंगे| दोस्तों, डॉमेस्टिक वॉटर प्यूरीफायर ( Domestic / Home Water Purifiers ) यानी जिन्हें हम घर में लगवाते हैं| ऐसे प्यूरीफायर में कई सारे प्रकार होते हैं| उनमें से सबसे ज्यादा चलने वाले प्यूरीफायर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हम इस ब्लॉग में जानेंगे| वॉटर प्यूरीफायर के लिए सबसे अहम चीज है कि उसमें आर ओ (RO) फिल्टर है या नहीं| इसके कारण वॉटर प्यूरीफायर की कीमत में भी बड़ा फरक आता है|

Types of Home Water Purifiers ( घरेलू वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )

उसमें से 1) आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) और 2) विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Without RO Water Purifiers ) यह दो प्रकार है|

तो चलिए इसके बारे में और गहराई में बात करते हैं|

1) आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ):

आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) यानी नाम से ही पता चलता है कि जिस वॉटर प्यूरीफायर में आर ओ फिल्टर लगाया होता है उसे आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) कहां जाता है|

BioHat Neeo RO Water Purifier ( Black ) | RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Alkaline Technology

BioHat Neeo RO Water Purifier

India’s best Home Water Purifiers | With the latest Alkaline & Copper Technology

आर ओ वॉटर प्यूरीफायर लगवाने के लिए हमें अपने घर में आने वाले पानी का टीडीएस ( Water TDS) जरूर चेक कर लेना चाहिए| जिसके कारण हमें हमारे Raw Water यानी नल पानी का टीडीएस ( Raw Water TDS) पता चलेगा| जिसके कारण हमें आर ओ फिल्टर ( RO Filter ) लगवाना है या विदाउट आर ओ फिल्टर ( Without RO Filter ) लगवाना है यह पता चलेगा|

Types of Home Water Purifiers ( घरेलू वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )


टीडीएस के अनुसार वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers According to TDS ):

टीडीएस यानी Ground Water / Raw Water में जो खनिजों का प्रमाण होता है यानी Total Dissolve Solids उनका मापन हम टीडीएस TDS Meter के द्वारा करते हैं| ज्यादातर जगहों पर इस बढ़ती आबादी के कारण पानी की बहुत सी परेशानियां होती है| कई जगहों पर कुएं का पानी होता है और कई जगहों पर बोरवेल या फिर टैंकर के द्वारा पानी पहुंचाया जाता है| जिसके कारण हर पानी का टीडीएस ( TDS Level ) अलग-अलग होता है|

जिन जगहों पर पानी का टीडीएस (Water TDS) 100 – 150 से ज्यादा होता है वहां का पानी डायरेक्ट पीने के लिए हानिकारक हो सकता है| हालांकि Human Body 500 से 600 तक के पानी को भी आराम से ले सकता है| लेकिन जिस जगह से पानी आ रहा है वहां के अलग-अलग पैरामीटर होते हैं जो पानी के हार्डनेस (Water Hardness) को दर्शाते हैं|

BioHat Camry RO Water Purifier ( Black ) | RO + UV + Advance Taste Enhancer (MTDS) + Alkaline Technology

Camry RO Water Purifier

India’s best Home Water Purifiers | With the latest Alkaline & Copper Technology

जिसमें, मान लो की एक पानी में कैल्शियम ( Calcium ) का प्रमाण सबसे अधिक है या फिर किसी में लोह ( Iron ) का प्रमाण ज्यादा है| किसी में पानी का हार्डनेस ( Water Hardness Level ) ज्यादा है या फिर किसी में बहुत ही सामान्य है| इसलिए बेहतर है कि अगर आपके पानी का टीडीएस 100 या फिर 150 से ऊपर होगा तो फिर उन जगहों पर हमें आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) लगवाने की सबसे ज्यादा जरूरत है|

तो दोस्तों, आपको इस जानकारी से आपके घर ( Best Home Water Purifiers ) के लिए कौन सा वॉटर प्यूरीफायर लगवाना चाहिए यह जरूर समझ में आया होगा| तो फिर आप आज ही आपके नल का पानी यानी उसका टीडीएस (TDS) चेक करवाले| और आपके और आपके परिवार के सेहत के लिए एक बढ़िया वॉटर प्यूरीफायर लगवाएं|


2) विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Without RO Water Purifiers ):

आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) के बिल्कुल विपरीत विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Without RO Water Purifier ) का काम होता है| इसमें आर ओ फिल्टर नहीं होता| जिसके कारण फिल्टर की कीमत बहुत ही काम हो जाती है|

सबसे अहम बात जब आप आपके पानी का टीडीएस ( TDS ) चेक कर लोगे तब आपको पता चलेगा कि आपके घर के लिए कौन सा वॉटर फिल्टर सही है|

अगर आपके पानी का टीडीएस 100 – 150 से कम है तो फिर आप आपके घर के लिए विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Without RO Water Purifier ) लगवा सकते हो|

धन्यवाद!


FAQs

1. भारत में कौन सा वॉटर प्यूरीफायर अच्छा है? ( Which water filter is good in India? )

2. क्या हम रोज आरओ का पानी पी सकते हैं? ( Can we drink RO water daily? )

नतीजतन, आरओ पानी शुद्ध है लेकिन विखनिजीकृत है और इसमें सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम सहित महत्वपूर्ण घुलनशील ठोस और आवश्यक खनिज कम हैं। मानवों को नियमित रूप से विखनिजीकृत पानी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह कमजोर पड़ने और कमियों को प्रेरित कर सकता है। यदि आप पानी का टीडीएस सही से सेट करते हैं तो यह आवश्यक खनिज और पीएच स्तर बनाए रखेगा।

[ As a result, RO water is pure but demineralized and low in critical dissolved solids and essential minerals, including sodium, potassium, calcium, and magnesium. Demineralized water should not be consumed regularly by humans as it may induce dilution and deficiencies. If you set Water TDS right it will retain the required Minerals & pH level. ]

3. कौन से वॉटर प्यूरीफायर बैक्टीरिया हटाते हैं? ( What water filters remove bacteria? )

वॉटर प्यूरीफायर जो बैक्टीरिया और वायरस को हटाते हैं | बायोहैट सिस्टम
Water Filters That Remove Bacteria & Viruses | BioHat Systems
Some of the most commonly used forms of viral water filter and methods to filter bacteria include ultraviolet (UV) treatment, chlorine and chloramine disinfection, and mechanical or adsorptive filtration.

4. मैं सही वॉटर प्यूरीफायर/फ़िल्टर कैसे चुनूँ? ( How do I choose the right water purifier/filter? )

Things to consider when choosing a filter:
1) Filter size and model.
2) Filtration Process or Features.
3) Type of filter.
4) Filter performance.
5) Filter cost and replacement.

Some of the Best Home Water Purifiers list:
1) BioHat X Regal RO Water Purifier ( Black ) | RO+UV+Advance MTDS+Copper Technology – Rs. 10,999
2) BioHat Neeo RO Water Purifier | RO + UV + Advance Taste Enhancer + Alkaline – Rs. 10,999
3) BioHat Camry RO Water Purifier | RO Water Purifier | RO+UV+MTDS+Alkaline – Rs. 10,999
4) BioHat iQue RO Water Purifier ( Blue ) | RO + UV + MTDS + Alkaline Technology – Rs. 9,999
5) BioHat Zuric RO Water Purifier ( Black ) | RO + UV + Advance MTDS + Alkaline – Rs. 9,999

5. आरओ या अल्कलाइन पानी पीने के लिए कौन सा पानी सबसे अच्छा है? ( Which water is best for drinking RO or Alkaline? )

जहां तक आरओ और अल्कलाइन पानी के बीच बहस का सवाल है, अल्कलाइन पानी आपके शरीर को अधिक लाभ पहुंचाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अशुद्धियों वाले आरओ में, आवश्यक खनिजों को झिल्ली के माध्यम से फ़िल्टर किए जाने की संभावना होती है। दूसरी ओर, अल्कलाइन पानी इन खनिजों को बरकरार रखता है और पानी के पीएच स्तर को संतुलित करता है।

[ As far as the debate between RO and alkaline water is concerned, alkaline offers greater benefits to your body. This is because, in RO with impurities, there are possibilities of essential minerals being filtered out via membrane. Alkaline water, on the other hand, keeps these minerals intact & balances the pH level of water. ]

6. वॉटर प्यूरीफायर के लिए कौन सा ब्रांड सर्वोत्तम है? ( Which brand is best for water filters? )

7. आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers )

आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) यानी नाम से ही पता चलता है कि जिस वॉटर प्यूरीफायर में आर ओ फिल्टर लगाया होता है उसे आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifiers ) कहां जाता है|

8. विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Without RO Water Purifiers )

आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) के बिल्कुल विपरीत विदाउट आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( Without RO Water Purifier ) का काम होता है| इसमें आर ओ फिल्टर नहीं होता| जिसके कारण फिल्टर की कीमत बहुत ही काम हो जाती है|

9. टीडीएस के अनुसार वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifier According to TDS )

टीडीएस यानी Ground Water / Raw Water में जो खनिजों का प्रमाण होता है यानी Total Dissolve Solids उनका मापन हम टीडीएस TDS Meter के द्वारा करते हैं| ज्यादातर जगहों पर इस बढ़ती आबादी के कारण पानी की बहुत सी परेशानियां होती है| कई जगहों पर कुएं का पानी होता है और कई जगहों पर बोरवेल या फिर टैंकर के द्वारा पानी पहुंचाया जाता है| जिसके कारण हर पानी का टीडीएस ( TDS Level ) अलग-अलग होता है|
जिन जगहों पर पानी का टीडीएस (Water TDS) 100 – 150 से ज्यादा होता है वहां का पानी डायरेक्ट पीने के लिए हानिकारक हो सकता है| हालांकि Human Body 500 से 600 तक के पानी को भी आराम से ले सकता है| लेकिन जिस जगह से पानी आ रहा है वहां के अलग-अलग पैरामीटर होते हैं जो पानी के हार्डनेस (Water Hardness) को दर्शाते हैं|
जिसमें, मान लो की एक पानी में कैल्शियम ( Calcium ) का प्रमाण सबसे अधिक है या फिर किसी में लोह ( Iron ) का प्रमाण ज्यादा है| किसी में पानी का हार्डनेस ( Water Hardness Level ) ज्यादा है या फिर किसी में बहुत ही सामान्य है| इसलिए बेहतर है कि अगर आपके पानी का टीडीएस 100 या फिर 150 से ऊपर होगा तो फिर उन जगहों पर हमें आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) लगवाने की सबसे ज्यादा जरूरत है|

दोस्तों, यह जानकारी पढ़कर आपको यकीनन आपके घर ( Best Home Water Purifiers ) के लिए कौन सा फिल्टर लगवाना चाहिए यह जरूर आसान हुआ होगा| अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आपके दोस्तों और परिवार को जरूर इस ब्लॉक का लिंक शेयर करें साथ ही नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर कमेंट करें|

धन्यवाद!


Related Topics


Leave a Reply