Best Industrial Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ) – ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, होटल, पेट्रोल पंप, जार का बिजनेस, कंपनियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वाटर प्यूरीफायर (Best Industrial Water Purifiers for Office, School, Collages, Hotels, Petrol Pumps, Bottle Jar Business, Company)
दोस्तों, आज हम जानेंगे कि अगर आपका ऑफिस ( Office ) है, या फिर आप स्कूल ( School ) के लिए, होटल ( Hotel ) के लिए, छोटे इंस्टिट्यूट ( Small Institutes ), या फिर पानी के जार का बिजनेस ( Water Bottle Jar Business ) करना चाहते हो और उसके के लिए आपको इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Industrial Water Purifiers ) लगवाना चाहते हो तो कौन सा खरीदें?
Best Industrial Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर )
क्योंकि, आजकल मार्केट में ढेर सारे ऑप्शंस है| इसलिए हमारी जरूरत के अनुसार एक अच्छा इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर कौन सा होगा? यह जानना बहुत जरूरी है| तो दोस्तों, आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है| हम इस ब्लॉग में अच्छे से और पूरी और सच्ची जानकारी जानेंगे|
इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर से संबंधित सभी प्रश्न ( All questions related to Industrial RO Plant )
हालांकि आपको वॉटर प्यूरीफायर क्या काम करता है? ( What does the water purifier do ? ) इसके बारे में मैं आपको नहीं बताऊंगा| आप तो पहले से ही जानते ही होंगे| वैसे भी आजकल के जमाने में वॉटर प्यूरीफायर ( Water Purifiers ) सबसे जरूरी बन चुका है|
तो चलो जानते हैं कौन सा इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर आपके लिए अच्छा होगा? ( Which Industrial Water Purifier is Best / Good? ) साथ ही मार्केट में मौजूद ढेर सारे कंपनियों में से कौन सा वॉटर प्यूरीफायर बेहतर होगा? ( Which water purifier from a number of companies will be better? )
दोस्तों, इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर से आप स्वच्छ और मिनरलयुक्त पानी ( Clean & Meneralized ) पी सकते हो| आप जितना ज्यादा उसका उपयोग करोगे उतना ज्यादा और जल्दी इसका मेंटेनेंस आएगा| भले ही आप सस्ता वॉटर प्यूरीफायर ( Cheap Water Purifier ) खरीदे या फिर एक अच्छे और बड़े ब्रांड ( Good and Big Brands ) वाले कंपनी का महंगा वॉटर प्यूरीफायर ( Expensive Water Purifier ) खरीदे|
इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर में सबसे जरूरी है कि आपके घर में जो पानी आता है उसका टीडीएस ( Water TDS ) कितना है? अगर आपके घर में आने वाले पानी का टीडीएस 150-200 से अधिक ( TDS above 100-150 ) हो और पानी में ज्यादातर मिट्टी के छोटे-छोटे कान हो साथ ही पानी का हार्डनेस ( Water Hardness ) ज्यादा हो तो ही आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier / Filter ) की जरूरत है|
अगर आपका पानी कॉर्पोरेशन का हो या फिर अच्छी क्वालिटी का होगा और जिसका टीडीएस 150-200 से बिल्कुल कम होगा ( TDS below 100-150 ) तो फिर आपको आर ओ वॉटर प्यूरीफायर लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप विदाउट आर ओ ( Without RO Water Purifier / Filter ), या फिर UV, UV + UF, Gravity Filter वाले इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर लगवा सकते हो|
आपके लिए कौन सा इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Industrial Water Purifier will be Good for you? )
अब हम जानेंगे अगर आपका टीडीएस 150 से ज्यादा है तो आपके लिए कौन सा इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Industrial RO Water Purifier will be Good for you? ) अगर आपके घर में आने वाला पानी बोरवेल ( Borewell Water ) का है या फिर उसमें हार्डनेस की मात्रा ज्यादा है तो फिर आपको आर ओ वाटर प्यूरीफायर ( RO Water Purifier ) की सबसे ज्यादा जरूरत है|
बहुत से लोग कहते हैं कि आर ओ फिल्टर से आपके पानी में कुछ भी मिनरल्स नहीं बचते| या फिर इसका मेंटेनेंस बहुत आता है| और भी बहुत कुछ आपने लोगों से सुना होगा| यह भी एक बड़ा कारण है जिसके वजह से ज्यादातर लोग वॉटर प्यूरीफायर खरीदना पसंद नहीं करते| भले ही उनको हर रोज पानी के जार को क्यों ना लाना पड़े| लेकिन चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है|
आप इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर खरीदते वक्त उसमें RO के साथ TDS Controller है या नहीं? यह जरूर पूछे| साथ ही उसमें UV Mechanism और Mineral Dozer या फिर AF (Auto Flushing Unit) हो तो और भी अच्छा है| क्योंकि RO का काम होता है पानी में मौजूद केमिकल्स, धूल, कचरा, हार्डनेस को पूरी तरीके से पानी से अलग करना| लेकिन RO पानी में से 90% से 95% तक ही सफाई करता है|
अगर आपके प्यूरीफायर में RO के साथ TDS Controller होगा तो उसके कारण हमें जितने जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) है या फिर हमारे शरीर को जितने टीडीएस की आवश्यकता है उसके हिसाब से हम अपने पानी का टीडीएस कंट्रोल कर सकते हैं|
TDS यानी पानी में मौजूद Total Dissolve Solids, जो हर पानी में अलग-अलग मात्रा में होता है| और अगर आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर में इन दो फीचर्स के साथ UV Mechanism होगा तो इसके कारण पानी में मौजूद हानिकारक वायरस ( Harmful Bacteria and Viruses ) को डीएक्टिवेट किया जा सकता है| जिससे अगर मान लो आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं| तो उन्हें कई बार सर्दी, जुकाम, खांसी, डायरिया जैसी बीमारियां होती है| तो UV Filter के कारण इन बीमारियों में बहुत फर्क पड़ेगा|
साथ ही Mineral Dosing Unit होने के कारण पानी में जरूरी मिनरल्स भी बने रहेंगे| जिससे पानी की टेस्ट और क्वालिटी भी बढ़ेगी| तो दोस्तों, आप ऊपर बताई गई चीजों का इंडस्ट्रियल आर ओ वॉटर प्यूरीफायर (Industrial RO Plant) खरीदते वक्त जरूर ध्यान दें ( Be careful while Buying RO Water Purifier )|
हमें इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की जरूरत क्यों है? ( Why do we need Industrial Water Purifier? )
आजकल मार्केट में नए-नए ट्रेंड्स आ रहे हैं| जिसमें कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ), अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ), मिनरल फिल्टर ( Mineral Filter ), एमटीडीएस ( MTDS ) और कई सारे नए-नए फीचर्स है| लेकिन ध्यान देने की यह बात है कि इनमें जितने भी फीचर्स है क्या उनकी वाकई आपको जरूरत है भी या नहीं?
पुराने जमाने में पीने का पानी कॉपर/ तांबे के बर्तन में रखा जाता था| जिसके कारण ऑटोमेटिक ही आपके पानी में तांबे के गुणधर्म आ जाते थे| साथ ही खेतों में खेती करते वक्त ज्यादा केमिकल्स और पेस्टिसाइड्स भी उपयोग नहीं होते थे| इसके कारण पानी की क्वालिटी अच्छी होती थी| और उसका pH level भी अच्छा रहता था| और पानी में जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) भी बने रहते थे| आजकल के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में और बढ़ती आबादी के कारण खेतों में ज्यादा पेस्टिसाइड्स उपयोग होने लगे हैं|
जिसके कारण पानी में हार्डनेस ( Water Hardness ) की मात्रा बढ़ती जा रही है| और पानी का pH Level और उसमें मौजूद मिनरल्स की मात्रा कम होती जा रही है| जिसके कारण हम अपने घर में आने वाले पानी को डायरेक्ट नहीं पी सकते| और अगर हम वह पानी पी भी लेते हैं तो छोटी-मोटी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है| इसलिए हमें वॉटर प्यूरीफायर की सख्त जरूरत है| ( That’s why we need a Water Purifier )
कॉपर फिल्टर और अल्कलाइन फिल्टर ( Copper Filter and Alkaline Filter )
जैसा कि मैं आपको शुरू में बताया की आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर में RO + TDS Controller के साथ UV Mechanism और Mineral Dosing यह फीचर्स होना जरूरी है| और आजकल जो एडवांस फीचर्स आए हुए हैं जैसे की कॉपर फिल्टर, अल्कलाइन फिल्टर तो अगर आप फिल्टर से आने वाले पानी को एक बड़े कॉपर टैंक में स्टोर करके रख सकते हो तो फिर आपका पानी भी कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ) का पानी कहा जाएगा|
अगर हम अल्कलाइन फिल्टर की बात करें तो आप एक बढ़िया Alkaline / Mineral Dosing वाला इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर जरूर ले| क्योंकि आजकल जो ग्राउंडवाटर है उसमें पीएच लेवल (pH Level) कम होती है| जिसके कारण हो सकता है कि आपका पानी एसिटिक हो| यानी जिसका pH 7 से कम हो सकता है| तो वहां पर आपको अल्कलाइन इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Alkaline RO Plant ) लगवाना ज्यादा फायदेमंद होगा| और अगर आप पानी का बिजनेस ( Water Bottle / Jar Business ) करना चाहते हो और आपके यहां मार्केट में बहुत से कंपटीशन होगा|
तो फिर आप अगर अल्कलाइन ( Alkaline ) या फिर मिनरल ( Mineral ) डोजिंग वाला इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर लगाओगे तो आपके लिए एक USP (Unique Selling Product) होगा| जिसके कारण आप आपके कस्टमर को एक्स्ट्रा चार्ज करके भी आपका बिजनेस चला सकते हो|
बढ़िया क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स के इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Quality and Latest Features in Industrial RO Water Purifier )
तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको यकीनन आपके लिए एक बढ़िया और अच्छा इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर कौन सा ले? यह समझ में आया होगा| आप हमारी वेबसाइट पर बढ़िया क्वालिटी ( Best Quality RO Water Purifiers ) के और लेटेस्ट फीचर्स ( Latest Features in RO Water Purifiers ) वाले जो भी इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर है उन्हें आप Industrial Water Purifiers मैं देख सकते हो| जिसमें आपको RO + TDS Controller इन बेसिक चीजों के साथ ही Alkaline, Mineral Dosing Technology के फीचर्स मिलेंगे|
साथी आपको बढ़िया क्वालिटी के साथ-साथ अच्छी लाइफ वाले देखने को मिलेंगे और हर एक इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर के टेक्निकल डीटेल्स भी उनके डिस्क्रिप्शन में आप पढ़ सकते हो| और आपके ऑफिस, स्कूल, होटल, इंस्टिट्यूट या बिजनेस के लिए एक अच्छे क्वालिटी का इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर खरीद सकते हो|
साथ ही कई सारे लोगों को शंका होती है कि इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर खरीदने के बाद उसके सर्विस कैसे होगी? या फिर सर्विस का कोई प्रॉब्लम ना हो| यह भी एक जरूरी बात है| तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट से जो भी प्रोडक्ट्स खरीदोगे तो उनके इंस्टॉलेशन के लिए या फिर मेंटेनेंस के लिए हम आपको आपके ही एरिया में जो अच्छे टेक्नीशियन है उनका कांटेक्ट नंबर प्रोवाइड करेंगे| जिसके कारण आपका इंडस्ट्रियल आर ओ वाटर फिल्टर ( Industrial RO Plant ) टाइम पर सर्विस होगा|
अगर आप पहले से ही कोई इंडस्ट्रियल आर ओ वॉटर प्यूरीफायर लगवा चुके हो और उसके लिए अच्छे क्वालिटी के स्पेयर पार्ट्स आपको चाहिए हो तो उन्हें भी आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems में Spare Parts वाले कैटेगरी में देख सकते हो| और आपके इंडस्ट्रियल आर ओ वॉटर प्यूरीफायर के अनुसार खरीद सकते हो|
धन्यवाद!
FAQs
1. क्या आरओ का पानी किडनी के लिए अच्छा / सुरक्षित है? ( Is RO water Good / Safe for kidneys? )
आरओ पानी के असाधारण लाभों में से एक गुर्दे की पथरी के खतरे को कम करने में इसकी प्रभावशीलता है। गुर्दे की पथरी तब बन सकती है जब मूत्र में कुछ खनिज और लवण/नमक केंद्रित होकर क्रिस्टलीकृत हो जाते हैं।
[ One of the standout benefits of RO water is its effectiveness in reducing the risk of kidney stones. Kidney stones can form when certain minerals and salts in the urine concentrate and crystallize. ]
2. जल को शुद्ध करने के तीन मुख्य तरीके क्या हैं? ( What are the 3 main ways to purify water? )
पानी को शुद्ध करने के तीन तरीके:
1) उबलना: पानी को 3-5 मिनट तक उबालें। पीने से पहले ठंडा होने दें।
2) कीटाणुरहित करे: सूक्ष्मजीवों को मारने के लिए आप घरेलू तरल ब्लीच (नियमित घरेलू ब्लीच में 5.25% सोडियम हाइपोक्लोराइट होता है) का उपयोग कर सकते हैं।
3) आसवन: एक बर्तन को आधा पानी से भर लें।
[ Three Ways To Purify Water:
1) Boiling: Bring the water to a rolling boil for 3-5 minutes. Let cool before drinking.
2) Disinfect: You can use household liquid bleach (regular household bleach contains 5.25% sodium hypochlorite) to kill microorganisms.
3) Distillation: Fill a pot halfway with water. ]
3.क्या बायोहैट का पानी पीने के लिए सुरक्षित है? पानी को शुद्ध करने में कितना समय लगता है? ( Is BioHat water safe to drink? How Long Time Does It Take to Purify Water? )
बायोहैट सिस्टम को आठ चरणों वाली शुद्धिकरण प्रक्रिया का उपयोग करके पानी को शुद्ध करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो इसे सुरक्षित और पीने के लिए उपयुक्त बनाता है।
[ The BioHat Systems is designed to purify water using an eight-stage purification process, making it safe and suitable for drinking. ]
4. क्या 7 टीडीएस पीने के पानी के लिए अच्छा है? ( Is 7 TDS good for drinking water? )
पीने के पानी में 7 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन या मिलीग्राम/लीटर) टीडीएस स्वीकार्य नहीं है। ऐसे टीडीएस वाले पानी में स्वाद नहीं होगा और वह फीका होगा।
[ 7 ppm (parts per million or mg/l) TDS in drinking water is not acceptable. Water with such TDS will not have taste and it will be bland. ]
5. सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला फ़िल्टर कौन सा है? ( What is the most commonly used filter? )
पुराने दिनों में कैंडल टाइप फिल्टर एक लोकप्रिय घरेलू फिल्टर था। सिरेमिक मोमबत्ती फिल्टर मिट्टी से बने सरल उपकरण हैं और इनका उपयोग पीने के पानी को गंदगी, निलंबित सामग्री और रोगजनकों को हटाने के लिए फ़िल्टर करने के लिए किया जाता है।
[ In the old days Candle type filter was a popular household filter. Ceramic candle filters are simple devices made out of clay and are used to filter drinking water in order to remove turbidity, suspended materials, and pathogens. ]
6. क्या फ़िल्टर किया हुआ पानी 100% सुरक्षित है? ( Is filtered water 100% safe? )
आमतौर पर घरों और दुकानों में पाए जाने वाले फिल्टर में पानी फिल्टर पिचर, नल के अंत या नल पर लगे फिल्टर, नल-एकीकृत (अंतर्निहित) फिल्टर, ऑन-काउंटर फिल्टर, अंडर-सिंक फिल्टर और पूरे घर में उपचार इ. शामिल हैं। कोई भी फ़िल्टर या उपचार प्रणाली पानी से सभी दूषित पदार्थों को हटाने में 100% प्रभावी नहीं है, और खरीदारी पर जाने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप अपने फ़िल्टर से क्या कराना चाहते हैं। किसी विशेष प्रकार के सभी फ़िल्टर एक ही तकनीक का उपयोग नहीं करते हैं, इसलिए आपको लेबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
[ Filters commonly found in homes and stores include water filter pitchers, end-of-tap or faucet-mounted filters, faucet-integrated (built-in) filters, on-counter filters, under-sink filters, and whole-house treatment units. No filters or treatment systems are 100% effective in removing all contaminants from water, and you need to know what you want your filter to do before you go shopping. Not all filters of a particular type use the same technology, so you should read the label carefully. ]
7. भारत के सर्वश्रेष्ठ इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Industrial Water Purifiers in India )
1. 150 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 150 LPH Industrial RO Plant )
2. 250 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 250 LPH Industrial RO Plant )
3. 500 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 500 LPH Industrial RO Plant )
4. 1000 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 1000 LPH Industrial RO Plant )
5. 500 LPH इंडस्ट्रियल एस एस आर ओ प्लांट ( 500 LPH Industrial SS RO Plant )
6. 1000 LPH इंडस्ट्रियल एस एस आर ओ प्लांट ( 1000 LPH Industrial SS RO Plant )
8. आपके लिए कौन सा इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर अच्छा होगा? ( Which Industrial Water Purifier will be Good for you? )
आप इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर खरीदते वक्त उसमें RO के साथ TDS Controller है या नहीं? यह जरूर पूछे| साथ ही उसमें UV Mechanism और Mineral Dozer या फिर AF (Auto Flushing Unit) हो तो और भी अच्छा है| क्योंकि RO का काम होता है पानी में मौजूद केमिकल्स, धूल, कचरा, हार्डनेस को पूरी तरीके से पानी से अलग करना| लेकिन RO पानी में से 90% से 95% तक ही सफाई करता है|
अगर आपके प्यूरीफायर में RO के साथ TDS Controller होगा तो उसके कारण हमें जितने जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) है या फिर हमारे शरीर को जितने टीडीएस की आवश्यकता है उसके हिसाब से हम अपने पानी का टीडीएस कंट्रोल कर सकते हैं| TDS यानी पानी में मौजूद Total Dissolve Solids, जो हर पानी में अलग-अलग मात्रा में होता है| और अगर आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर में इन दो फीचर्स के साथ UV Mechanism होगा तो इसके कारण पानी में मौजूद हानिकारक वायरस ( Harmful Bacteria and Viruses ) को डीएक्टिवेट किया जा सकता है|
जिससे अगर मान लो आपके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं| तो उन्हें कई बार सर्दी, जुकाम, खांसी, डायरिया जैसी बीमारियां होती है| तो UV Filter के कारण इन बीमारियों में बहुत फर्क पड़ेगा| साथ ही Mineral Dosing Unit होने के कारण पानी में जरूरी मिनरल्स भी बने रहेंगे| जिससे पानी की टेस्ट और क्वालिटी भी बढ़ेगी| तो दोस्तों, आप ऊपर बताई गई चीजों का इंडस्ट्रियल आर ओ वॉटर प्यूरीफायर (Industrial RO Plant) खरीदते वक्त जरूर ध्यान दें ( Be careful while Buying RO Water Purifier )|
9. हमें इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की जरूरत क्यों है? ( Why do we need Industrial Water Purifier? )
आजकल मार्केट में नए-नए ट्रेंड्स आ रहे हैं| जिसमें कॉपर फिल्टर ( Copper Filter ), अल्कलाइन फिल्टर ( Alkaline Filter ), मिनरल फिल्टर ( Mineral Filter ), एमटीडीएस ( MTDS ) और कई सारे नए-नए फीचर्स है| लेकिन ध्यान देने की यह बात है कि इनमें जितने भी फीचर्स है क्या उनकी वाकई आपको जरूरत है भी या नहीं? पुराने जमाने में पीने का पानी कॉपर/ तांबे के बर्तन में रखा जाता था| जिसके कारण ऑटोमेटिक ही आपके पानी में तांबे के गुणधर्म आ जाते थे|
साथ ही खेतों में खेती करते वक्त ज्यादा केमिकल्स और पेस्टिसाइड्स भी उपयोग नहीं होते थे| इसके कारण पानी की क्वालिटी अच्छी होती थी| और उसका pH level भी अच्छा रहता था| और पानी में जरूरी मिनरल्स ( Essential Minerals ) भी बने रहते थे|
आजकल के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में और बढ़ती आबादी के कारण खेतों में ज्यादा पेस्टिसाइड्स उपयोग होने लगे हैं| जिसके कारण पानी में हार्डनेस ( Water Hardness ) की मात्रा बढ़ती जा रही है| और पानी का pH Level और उसमें मौजूद मिनरल्स की मात्रा कम होती जा रही है| जिसके कारण हम अपने घर में आने वाले पानी को डायरेक्ट नहीं पी सकते| और अगर हम वह पानी पी भी लेते हैं तो छोटी-मोटी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है| इसलिए हमें वॉटर प्यूरीफायर की सख्त जरूरत है| ( That’s why we need a Water Purifier )
10. बढ़िया क्वालिटी और लेटेस्ट फीचर्स के इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Best Quality and Latest Features in Industrial RO Water Purifiers )
1. 150 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 150 LPH Industrial RO Plant )
2. 250 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 250 LPH Industrial RO Plant )
3. 500 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 500 LPH Industrial RO Plant )
4. 1000 LPH इंडस्ट्रियल आर ओ प्लांट ( 1000 LPH Industrial RO Plant )
5. 500 LPH इंडस्ट्रियल एस एस आर ओ प्लांट ( 500 LPH Industrial SS RO Plant )
6. 1000 LPH इंडस्ट्रियल एस एस आर ओ प्लांट ( 1000 LPH Industrial SS RO Plant )
दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी इसके बारे में नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें| और आपके दोस्तों और प्रियजन को इसके बारे में जरूर जानकारी दें| या फिर इस ब्लॉक की लिंक शेयर करें|
धन्यवाद!
Related Topics
- Best Home Water Purifiers in India ( भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलू वॉटर प्यूरीफायर )
- Best RO Plant | Industrial Water Purifiers ( आर ओ प्लांट | इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर )
- Types of Industrial RO Plants ( आर ओ प्लांट, इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर के प्रकार )
- Best Commercial Water Purifiers ( कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर )
- How to take care of Home Water Purifiers ( होम / घरेलू वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? )