हम होम / घरेलू वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ( How to take care of Home Water Purifiers?) देखेंगे| दोस्तों, आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे की घर में हम जो वॉटर प्यूरीफायर ( Home Water Purifiers ) उपयोग करते हैं| उसकी देखभाल करने के लिए क्या किया जाए? ( How to take care of Home Water Purifiers? ) जिससे हमारा वॉटर प्यूरीफायर अच्छा चल सके और जल्दी खराब ना हो|
वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ( How to take care of Home Water Purifiers? )
आपको मालूम ही है कि वॉटर प्यूरीफायर पानी साफ करता है| लेकिन हमारे घर में आने वाला पानी जब हम हाथ में लेकर देखते हैं तो वह बिल्कुल साफ सुथरा नजर आता है| इसलिए हमें लगता है कि हमारा घर का पानी अच्छा है| लेकिन जब आप एक नया वाटर प्यूरीफायर ( New Home Water Purifiers ) लगवाएंगे|
उसके साथ आपको एक प्रि-फिल्टर ( Pre-Filter ) मिलेगा| वह फिल्टर, वॉटर प्यूरीफायर के पहले लगता है| जब आप उसे 15 से 20 दिन बाद साफ ( Clean in Every 15-20 Days ) करने के लिए खोलोगे| तो आप देखकर दंग हो जाएंगे की आपके घर में आने वाला पानी कैसा है?
वॉटर प्यूरीफायर को अच्छा रखने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें ( To keep the Home Water Purifiers good, keep these things in mind )
प्रि-फिल्टर ( Pre-Filter ) में एक सेडिमेंट कार्टेज ( Spun Filter ) होता है| जो पानी में मौजूद मिट्टी या फिर छोटे-मोटे कचरे को साफ करने में मदद करता है| यह फिल्टर पॉलिप्रोपिलीन मटेरियल से बना हुआ होता है| जो की दिखने में सफेद कलर का और स्पंज जैसा होता है| जब आप इसे साफ करने के लिए खोलोगे तो आपको उसके बाहरी साइड में मिट्टी जमा हुई नजर आएगी|
क्योंकि जो पानी हमें दिखने में साफ लगता है| असल में वह उतना साफ होता नहीं| इसलिए अपने घर के वॉटर प्यूरीफायर को अच्छे कंडीशन में रखने के लिए ध्यान रखें की, आपको हर 15 से 20 दिन में यह प्रि-फिल्टर साफ करना है| इसे साफ करने के लिए आपको फिल्टर के साथ एक स्पैनर ( Spanner ) मिलेगा|
India’s best Home Water Purifiers | With the latest Alkaline & Copper Technology
जो यह प्रि-फिल्टर खोलने में आपकी मदद करेगा| उसके बाद आपको हल्के हाथ से उसके अंदर के स्पंज फिल्टर ( Spun Filter ) को नल के नीचे पकड़ के हल्के हाथ से उसके ऊपर की मिट्टी को धो लेना है| ध्यान रहे, नल के अलावा ज्यादा प्रेशर वाले पानी से इस फिल्टर को न धोएं| क्योंकि, स्पंज फिल्टर की 5 माइक्रोन की साइज होती है| अगर आप ज्यादा प्रेशर वाले पानी से इस फिल्टर को साफ करोगे|
तो उसके अंदर के छेद बड़े हो सकते हैं| और अगली बार उसके अंदर जो कचरा फसने वाला है वह पूरी तरीकेसे ना फंसकर आपके फिल्टर / मशीन ( Home Water Purifiers ) के अंदर जा सकता है| जिससे आपके ही मशीन का यानी वॉटर प्यूरीफायर का मेंटेनेंस बढ़ सकता है| और आपको जल्दी ही टेक्नीशियन से आपका वॉटर प्यूरीफायर रिपेयर करना पड़ सकता है| इसलिए इस बात को जरूर ध्यान रखें|
दूसरी बात यह की अगर आपके पानी में ज्यादा मिट्टी हो| तो उसके लिए मार्केट में एंटीस्केलेंट बॉल्स ( Antiscalant Balls ) होते हैं| जो आपके पानी में मौजूद मिट्टी को प्रि-फिल्टर ( Pre-Filter ) में ही जकड़ के रखने में मदद करेंगे| साथ ही, इससे आपके वॉटर प्यूरीफायर में जो आर ओ मेंब्रेन ( RO Membrane ) होता है| उसकी लाइफ बढ़ने में मदद होगी|
मार्केट में आपको ₹30 से ₹300 तक के स्पंज फिल्टर ( Spun Filter ) देखने को मिलेंगे| लेकिन उनमें से कौन सा अच्छे क्वालिटी का है या नहीं? यह जानना थोड़ा मुश्किल ही होता है| इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems से Spare Parts में जाकर आपको जो भी फिल्टर या फिर स्पेयर पार्ट्स चाहिए वह खरीद सकते हो|
क्योंकि, हमने वेबसाइट पर हमारे 10 साल के अनुभव से जो अच्छे क्वालिटी के स्पेयर पार्ट्स होते हैं सिर्फ उन्हें ही उपयोग करते हैं| जिसके कारण हमारे ब्रांड की क्वालिटी और वैल्यू बनी रहे| तो अगर आपको हमारी वेबसाइट BioHat Systems से आपकी जरूरत के अनुसार कुछ पसंद आए तो जरूर खरीदें|
ये जरूर करे ( Definitely Do This )
मान लो, आप किसी छुट्टी के कारण पूरे घर परिवार के साथ कहीं दूर हफ्ते दो हफ्ते के लिए जाना चाहते हो| तो आपको आपके वॉटर प्यूरीफायर से पूरा पानी निकालना है ( Have to remove all the water from the water purifiers )| ताकि आपका वॉटर प्यूरीफायर पूरी तरीके से खाली हो| और आपको प्यूरीफायर का स्विच ऑफ ( Switch OFF the water purifier ) करना है|
साथ ही हम प्यूरीफायर को नल से पानी का कनेक्शन देते हैं| वहां पर एक वाल होता है| उसे भी ऑफ करें| ताकि अगर गलती से प्रेशर के कारण वह पाइप कट हो जाता है| तो आपके पूरे घर में पानी भर जाएगा| और आपके बाकी के चीजों का इसके कारण नुकसान हो सकता है|
अगर आपका वॉटर प्यूरीफायर 1 साल से ऊपर हुआ होगा| तो आपको अपने टेक्नीशियन के अनुसार वॉटर प्यूरीफायर के अंदर जो फिल्टर ( Inline Filters & RO Membrane ) होते हैं, उन्हें चेंज करना चाहिए| जिससे आपके परिवार को अच्छी क्वालिटी का और साफ पानी मिले| अगर आपके प्यूरीफायर के अंदर के फिल्टर खराब हुए होंगे| और आप उन्हें चेंज करवाना चाहते हो| तो आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems से Spare Parts में से आपकी जरूरत के अनुसार फिल्टर खरीद सकते हो और आपके वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो|
वॉटर प्यूरीफायर को कब सर्विसिंग करना है? ( When to Service Home Water Purifiers? )
हर रोज जब आप वॉटर प्यूरीफायर पूरा भर लेते हो| तब आपको वॉटर प्यूरीफायर का स्विच ऑफ करना है| इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखने से आपके वॉटर प्यूरीफायर की लाइफ जरूर बढ़ेगी| वैसे वॉटर प्यूरीफायर को हर 3 महीने बाद सर्विसिंग करना बेहद जरूरी होता है| क्योंकि, जब टेक्नीशियन आपका वॉटर प्यूरीफायर सर्विसिंग करता है उसे वक्त वह आपके प्यूरीफायर के पानी का टीडीएस ( TDS Level ) सेट करता है| यह टीडीएस हमेशा के लिए फिक्स नहीं हो पता|
कभी कबार यह टीडीएस बढ़ सकता है या फिर कम भी हो सकता है| मान लो अगर टीडीएस ( TDS Level ) कम होता है| तो आपको प्यूरीफायर का पानी पीते वक्त उसमें थोड़ी सी कड़वाहट महसूस होगी| पानी ठीक तरीके से टेस्ट नहीं देगा| और अगर आपका टीडीएस बढ़ जाता है| तो उसके कारण आपको सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारी भी हो सकती है| इसलिए हर 3 महीने में एक बार आप आपके वॉटर प्यूरीफायर की सर्विसिंग जरूर करें|
अगर आपके नल के पानी में ज्यादा मिट्टी होगी तो आप प्रि-फिल्टर ( Pre-Filter ) को दो से तीन बार साफ करने के बाद बदल ( Change the Spun Filter ) भी सकते हो| क्योंकि उसकी मिट्टी रोकने की कैपेसिटी खत्म हो जाती है| और उसके अंदर से आपके वॉटर प्यूरीफायर को पानी मिलाने में दिक्कत हो सकती है| इसलिए आप प्रि-फिल्टर ( Pre-Filter ) के अंदर के स्पंज फिल्टर ( Spun Filter ) को चेंज करे| जब आप सर्विसिंग करवाते हो उस वक्त टेक्नीशियन से वॉटर प्यूरीफायर की टंकी खोल के अच्छे से साफ ( Clean the Purifier Tank Well ) करने के बाद ही लगवाएं|
अगर आप के किचन में बड़ी खिड़की हो और सुबह या फिर दोपहर को किचन के अंदर डायरेक्ट धूप ( Direct Sun Light ) आती हो| तो इसके कारण वॉटर प्यूरीफायर के अंदर शैवाल होने की संभावना होती है| इसलिए हो सके तो आप आपके वॉटर प्यूरीफायर को किसी कपड़े से ढक सकते हो| या फिर उसे कवर ( Purifier Cover ) डाल सकते हो| जिसके कारण प्यूरीफायर की स्टोरेज टैंक में शैवाल ना हो|
धन्यवाद!
FAQs
1. क्या आरओ का पानी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है? ( Is RO water good for health? )
प्रश्न का संक्षिप्त उत्तर, “क्या रिवर्स ऑस्मोसिस पानी सुरक्षित है?” क्या रिवर्स ऑस्मोसिस पानी पीने के लिए सुरक्षित है? यद्यपि रिवर्स ऑस्मोसिस पानी से कठोर खनिजों को हटा देता है, यह अन्य प्रदूषकों की एक विस्तृत श्रृंखला को भी हटा देता है जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने पीने के पानी का टीडीएस 50-100 पीपीएम पर सेट करते हैं तो आपको आवश्यक खनिज मिलेंगे। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि यदि आप आरओ फिल्टर का उपयोग करते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपके पानी का टीडीएस सही है।
[ The short answer to the question, “Is reverse osmosis water safe?” is that reverse osmosis water is safe to drink. Though reverse osmosis removes hard minerals from water, it also removes a wide range of other contaminants that can have a negative health impact. But if you set your drinking water TDS at 50-100 PPM then you will get the required Minerals. So always keep in mind if you use an RO Filter then make sure your water TDS is right. ]
2. क्या हम 25 टीडीएस का पानी पी सकते हैं? पानी में कितना टीडीएस पीने के लिए सुरक्षित है? ( Can we drink 25 TDS water? How Much TDS in Water is Safe for Drinking? )
25 का टीडीएस स्तर कम है। इसे पीना सुरक्षित हो सकता है, लेकिन इसमें स्वाद और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक खनिजों की कमी हो सकती है। सुरक्षा इस बात पर भी निर्भर करती है कि पानी कहां से आता है और इसका उपचार कैसे किया जाता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके पानी का टीडीएस 50-100 पीपीएम पर सेट हो ताकि आपको आवश्यक खनिज मिल सकें।
[ A TDS level of 25 is low. It might be safe to drink, but it may lack essential minerals for taste and health. Safety also depends on where the water comes from and how it’s treated. So make sure your water TDS is Set to 50-100 PPM so you will get the required Minerals. ]
3.बायोहैट सिस्टम्स में सबसे अच्छा आरओ मॉडल कौन सा है? ( Which is the best RO model in BioHat Systems? )
Best BioHat Water Purifiers In 2024: Top Picks
1) BioHat Camry RO Water Purifier | RO Water Purifier | RO+UV+MTDS+Alkaline
2) BioHat Cloud RO Water Purifier | RO UV MTDS Alkaline Water Purifier
3) BioHat Zuric RO Water Purifier | RO + UV + TDS + Alkaline | 10L Tank
4) BioHat Diamond RO Water Purifier | RO + UV + TDS + Copper Water Purifier
5) BioHat Smart RO Water Purifier | RO + UV + TDS + Mineral Technology water purifier
4. बेहतर वॉटर प्यूरीफायर यूवी या आरओ कौन सा है? ( Which is better water purifier UV or RO? )
यूवी फिल्टर पानी में मौजूद सभी रोगजनकों को मार देता है। हालाँकि, मृत बैक्टीरिया पानी में निलंबित रहते हैं। दूसरी ओर, आरओ वाटर प्यूरीफायर बैक्टीरिया को मारता है और पानी में तैर रहे उनके शवों को फिल्टर कर देता है। इसलिए, आरओ-शुद्ध पानी यूवी फिल्टर की तुलना में अधिक स्वच्छ और बेहतर है।
[ UV filter kills all the pathogens present in the water. However, the dead bacteria remain suspended in the water. On the other hand, a RO water purifier kills the bacteria and filters out their dead bodies floating in the water. Hence, RO-purified water is more hygienic and better than UV Filters. ]
5. मैं घर पर अपना पानी कैसे शुद्ध करूँ? ( How do I purify my water at home? )
पानी को एक मिनट तक उबालना अधिकांश प्रकार के कीटाणुओं को मारने का सबसे आसान तरीका है, भले ही पानी गंदा हो और अधिक ऊंचाई पर हो। यदि पानी गंदला है, तो उसे जमने दें और उबालने से पहले एक साफ कपड़े या कॉफी फिल्टर के माध्यम से छान लें।
[ Bringing water to a rolling boil for one minute is the simplest way to kill most types of germs, even if the water is cloudy and at high altitudes. If water is cloudy, allow it to settle and filter through a clean cloth or coffee filter before boiling. ]
6. वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ( How to take care of Home Water Purifiers? )
अपने घर के वॉटर प्यूरीफायर को अच्छे कंडीशन में रखने के लिए ध्यान रखें की, आपको हर 15 से 20 दिन में यह प्रि-फिल्टर साफ करना है|
7. वॉटर प्यूरीफायर को कब सर्विसिंग करना है? ( When to Service Home Water Purifiers? )
वॉटर प्यूरीफायर को हर 3 महीने बाद सर्विसिंग करना बेहद जरूरी होता है|
जब टेक्नीशियन आपका वॉटर प्यूरीफायर सर्विसिंग करता है उसे वक्त वह आपके प्यूरीफायर के पानी का टीडीएस ( TDS Level ) सेट करता है| यह टीडीएस हमेशा के लिए फिक्स नहीं हो पता| कभी कबार यह टीडीएस बढ़ सकता है या फिर कम भी हो सकता है| मान लो अगर टीडीएस ( TDS Level ) कम होता है| तो आपको प्यूरीफायर का पानी पीते वक्त उसमें थोड़ी सी कड़वाहट महसूस होगी| पानी ठीक तरीके से टेस्ट नहीं देगा| और अगर आपका टीडीएस बढ़ जाता है| तो उसके कारण आपको सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारी भी हो सकती है| इसलिए हर 3 महीने में एक बार आप आपके वॉटर प्यूरीफायर की सर्विसिंग जरूर करें|
दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी पढ़ने के बाद आपको आपके वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ( How to take care of home water purifiers? ) यह जरूर समझ में आया होगा| अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे आपके दोस्त और प्रियजन के साथ जरूर शेयर करें| और अगर आपकी कोई राय हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें|
धन्यवाद!
Related Topics
- Best Home Water Purifiers ( घरेलू वॉटर प्यूरीफायर )
- Best RO Plant | Industrial Water Purifiers ( आर ओ प्लांट | इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर )
- How to Take Care of Commercial Water Purifiers ( ऑफिस, स्कूल, कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? )
- Best Commercial Water Purifiers ( कमर्शियल वॉटर प्यूरीफायर )
- How to take care of Industrial RO Water Purifiers? ( इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? )