You are currently viewing How to take care of Industrial RO Water Purifiers? ( इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? )

How to take care of Industrial RO Water Purifiers? ( इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? )

दोस्तों, आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे की हम जो इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Water Purifiers ) उपयोग करते हैं| उसकी देखभाल करने के लिए क्या किया जाए?

Table of Contents

हम ( How to take care of Industrial RO Water Purifiers? ( इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ) में देखेंगे की हमारा वॉटर प्यूरीफायर अच्छा चल सके और जल्दी खराब ना हो|


इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ( How to take care of Industrial RO Water Purifiers? )

इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Water Purifiers ) सबसे पहले पानी RWP ( Raw Water Pump ) से आगे मीडिया ( Media / Sand ) फिल्टर में जाता है| उसमें पानी में मौजूद कचरा मिट्टी आदि चीज साफ होती है| फिर आगे कार्बन फिल्टर ( Carbon Filter ) होता है| जिसमें पानी में मौजूद क्लोरीन जैसे केमिकल और पानी का स्मेल साफ होता है|

उसके बाद पानी आगे दो जंबो फिल्टर ( 20″ Jumbo Filters ) में जाता है| जिसमें बचा हुआ कचरा फसता है| उसे जंबो फिल्टर में दो 20″ के स्पंज फिल्टर ( 20″ Jumbo Spun Filter ) होते हैं| जिन्हें आपको हफ्ते में कम से कम एक बार साफ करना होता है|

उसे साफ करने के लिए आप नॉर्मल नल के पानी के नीचे हादसे धोकर उसे साफ कर सकते हो| अगर यह फिल्टर मिट्टी के कारण ज्यादा खराब हो जाए तो इसे अवश्य चेंज करें| आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems से Spare Parts की कैटेगरी से आपको जरूरी सभी वॉटर प्यूरीफायर संबंधी वस्तु खरीद सकते हो|

How to take care of Industrial RO Water Purifier

उसके बाद पानी आगे HPP ( High Pressure Pump ) से मेंबराने फिल्टर ( RO Membrane Filter ) में जाता है| इन मेंबरन फिल्टर में जाने के बाद यह पानी पूरे तरीके से साफ होता है| जिसके कारण आपका पानी नल ( Tap Water ) का हो, कुएं ( Well Water ) का हो, नदी ( River Water ) का हो, या फिर बोरवेल ( Borewell Water ) का हो – वह एकदम साफ ( Pure Water ) हो जाता है|

साथ ही आपको हर हफ्ते या फिर हर 5000 लीटर पानी फिल्टर होने के बाद आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Water Purifier ) में जो बड़े नीले कलर के वेसल होते हैं उन्हें बैकवॉश ( Back Wash ) करना होता है| बैकवॉश यानी वेसल के ऊपर मल्टीपोर्ट वॉल ( Multiport Valve ) होता है| उसकी मदद से आपको 20 से 30 मिनट तक पहले ( Rinse ) करना होता है|

उसके बाद 20 से 30 मिनट के लिए बैकवॉश ( Back Wash ) करना होता है| जिसके कारण आपके वेसल में मौजूद कचरा, मिट्टी के छोटे कान, धूल वह साफ होने में मदद होती है| जिसके कारण मेंब्रेन फिल्टर ( RO Membranes ) तक ज्यादा गंदगी नहीं पहुंच पाती| आपको हर हफ्ते में या फिर हर 5000 लीटर पानी फिल्टर होने के बाद यह प्रक्रिया अवश्य करनी है| जिससे आपका फिल्टर आसानी से काम कर सकता है और लंबे समय तक उसे ज्यादा मेंटेनेंस नहीं आएगा| जिसके कारण आपकी जेब का खर्चा कम हो सकता है|

आप आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial RO Plant ) के लिए जो डोजिंग लिक्विड ( Dosing Liquid ) यानी एंटीस्केलंट लिक्विड ( Antiscalant Liquid ) इस्तेमाल करते हैं| वह अच्छी क्वालिटी का ले| क्योंकि मार्केट में कई सारे काम क्वालिटी वाले एंटीस्केलंट लिक्विड भी मौजूद है| जो की पूरे तरीके से काम नहीं कर पाते|

आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems से सबसे बेस्ट क्वालिटी का एंटीस्केलंट लिक्विड खरीद सकते हो| जो की हर क्वालिटी के पानी के लिए फिर चाहे वह बोरवेल का हो, ज्यादा हार्डनेस ( Hard Water ) का हो, या फिर ज्यादा मिट्टी का हो सबके लिए बेस्ट रिजल्ट देता है|

इस एंटीस्केलंट लिक्विड ( Antiscalant Liquid ) के कारण आपके मेंबराने फिल्टर ( RO Membranes ) में मौजूद हार्डनेस ( Hardness ) और अन्य गंदगी के चिकनाहट पदार्थ जमते नहीं है| जिसके कारण मेंब्रेन ज्यादा दिनों तक चल पाता है| इसलिए आप एंटीस्केलंट लिक्विड खरीदते वक्त अच्छी क्वालिटी का खरीदें|


बहुत महत्वपूर्ण तकनीक ( Very Important Technique )

सबसे महत्वपूर्ण बात जो की हर कोई आपको नहीं बताएगा, कि आपका इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial RO Plant ) में वेस्ट वाटर के पाइपलाइन में एक वाल होता है| जिसे फ्लो रिस्ट्रिक्टर ( Flow Restrictor – FR ) कहा जाता है| जिसके कारण आप वेस्ट वाटर और प्यूरीफाइड वॉटर को कंट्रोल कर सकते हो| तो आपको इस वाल को जब आप बैकवॉश करते हो उसे समय दोनों वेसल को बैकवॉश ( Back Wash ) और Rinse करने के बाद कम से कम आधा घंटा पूरा खोल दे|

यानी आपके प्यूरीफायर से सिर्फ वेस्ट वाटर ही बाहर निकलेगा| इस प्रक्रिया को करते वक्त आपको आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर में जो RWP और HPP पंप होते हैं| इन दोनों को चालू ही रखना है| यह प्रक्रिया करने से आपके मेंब्रेन ( RO Membranes ) में जो कुछ भी एक्स्ट्रा हार्डनेस ( Hardness ) जमी हुई होती है| वह HPP के पूरे प्रेशर के कारण आपके वेस्ट वाटर पाइप से बाहर जाने में मदद होती है| जिसके कारण सबसे ज्यादा आपके मेंब्रेन की लाइफ बढ़ाने की संभावना होती है|


इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर को अच्छा रखने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें ( To keep the Industrial RO Plant Good, Keep these things in mind )

जब आप आपका वॉटर प्यूरीफायर इंस्टॉल ( RO Plant Installation ) करोगे| तो आपके वॉटर प्यूरीफायर पर डायरेक्ट धूप ( Direct Sun Light ) ना आए इसलिए उसे ऐसी जगह पर लगवाएं जहां पर छांव हो| साथ ही आपका प्यूरीफायर ओपन स्पेस पे ना हो| जिससे कि वह धूल से जम जाए| जंबो फिल्टर ( Jumbo Filter ) में एक सेडिमेंट कार्टेज होता है| जो पानी में मौजूद मिट्टी या फिर छोटे-मोटे कचरे को साफ करने में मदद करता है| यह फिल्टर पॉलिप्रोपिलीन मटेरियल से बना हुआ होता है| जो की दिखने में सफेद कलर का और स्पंज ( 20″ Jumbo Spun Filter ) जैसा होता है|

जब आप इसे साफ करने के लिए खोलोगे तो आपको उसके बाहरी साइड में जमा हुई मिट्टी नजर आएगी| क्योंकि जो पानी हमें दिखने में साफ लगता है| असल में वह उतना साफ होता नहीं| इसलिए अपने वॉटर प्यूरीफायर को अच्छे कंडीशन में रखने के लिए ध्यान रखें की, आपको हर हफ्ते में एक बार या फिर 15 से 20 दिन में यह जंबो फिल्टर साफ करना है| इसे साफ करने के लिए आपको फिल्टर के साथ एक स्पैनर ( Jumbo Housing Spanner ) मिलेगा|

जो यह जंबो फिल्टर खोलने में आपकी मदद करेगा| उसके बाद आपको हल्के हाथ से उसके अंदर के स्पंज फिल्टर ( Jumbo Spun Filter ) को नल के नीचे पकड़ के हल्के हाथ से उसके ऊपर की मिट्टी को धो लेना है| ध्यान रहे, नल के अलावा ज्यादा प्रेशर वाले पानी से इस फिल्टर को न धोएं| क्योंकि, स्पंज फिल्टर की 5 माइक्रोन ( 5 Micron Size ) की साइज होती है|

To keep the Industrial RO Plant Good, Keep these things in mind

आजकल मार्केट में हर Spare Parts के कई सारी कंपनियां मौजूद है| जिनमें हल्की क्वालिटी के साथ अच्छी क्वालिटी के भी फिल्टर ( Filters ) होते हैं| लेकिन उनमें से कौन सा अच्छे क्वालिटी का है या नहीं यह जानना थोड़ा मुश्किल ही होता है| इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है|

आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems से Spare Parts से आपको जो भी फिल्टर या फिर स्पेयर पार्ट्स चाहिए वह खरीद सकते हो| क्योंकि, हमने वेबसाइट BioHat Systems पर हमारे 10 साल के अनुभव से जो अच्छे क्वालिटी के स्पेयर पार्ट्स होते हैं| सिर्फ उन्हें ही उपयोग करते हैं| जिसके कारण हमारे ब्रांड की क्वालिटी और वैल्यू बनी रहे| तो अगर आपको हमारी वेबसाइट BioHat Systems से आपकी जरूरत के अनुसार कुछ पसंद आए तो जरूर खरीदें|


ये जरूर करे ( Definitely Do This )

अगर आपका इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर 1 साल से ऊपर हुआ होगा| तो आपको अपने टेक्नीशियन के अनुसार वॉटर प्यूरीफायर के अंदर जो फिल्टर ( Inline Filters & RO Membrane ) होते हैं, उन्हें चेंज करना चाहिए| जिससे आपके परिवार को अच्छी क्वालिटी का और साफ पानी मिले| या फिर दो वेसल में जो मीडिया ( Media / Sand ) या कार्बन ग्रेन्यूल्स ( Carbon Granules ) होते हैं| उन्हें चेंज करवा ले| क्योंकि उनकी पानी में मौजूद कचरा और गंदगी को रोक कर रखने की क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है| इसलिए अगर आप उसे बदल दे तो आपके पीने के पानी की क्वालिटी अच्छी बने रहती है|

अगर आपके प्यूरीफायर के अंदर के फिल्टर खराब हुए होंगे| और आप उन्हें चेंज करवाना चाहते हो| तो आप हमारी वेबसाइट BioHat Systems से Spare Parts में से आपकी जरूरत के अनुसार फिल्टर खरीद सकते हो और आपके वॉटर प्यूरीफायर में लगवा सकते हो| जिससे आपको ओरिजिनल क्वालिटी के ही फिल्टर मिल सके|


इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर को कब सर्विसिंग करना है? ( When to Service Industrial RO Water Purifier? )

इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखने से आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial RO Plant ) की लाइफ जरूर बढ़ेगी| वैसे इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर को हर 3 महीने बाद सर्विसिंग करना बेहद जरूरी होता है| क्योंकि, जब टेक्नीशियन आपका इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर सर्विसिंग करता है उसे वक्त वह आपके प्यूरीफायर के पानी का टीडीएस ( TDS Level ) सेट करता है|

यह टीडीएस हमेशा के लिए फिक्स नहीं हो पता| कभी कबार यह टीडीएस बढ़ सकता है या फिर कम भी हो सकता है| मान लो अगर टीडीएस ( TDS Level ) कम होता है| तो आपको प्यूरीफायर का पानी पीते वक्त उसमें थोड़ी सी कड़वाहट महसूस होगी| पानी ठीक तरीके से टेस्ट नहीं देगा| और अगर आपका टीडीएस बढ़ जाता है| तो उसके कारण आपको सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारी भी हो सकती है| इसलिए हर 3 महीने में एक बार आप आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की सर्विसिंग जरूर करवाएं|

When to Service Industrial RO Water Purifier

अगर आपके नल के पानी में ज्यादा मिट्टी होगी तो आप प्रि-फिल्टर ( Pre-Filter ) को दो से तीन बार साफ करने के बाद बदल ( Change the Jumbo Spun Filter ) भी सकते हो| क्योंकि उसकी मिट्टी रोकने की कैपेसिटी खत्म हो जाती है| और उसके अंदर से आपके वॉटर प्यूरीफायर को पानी मिलाने में दिक्कत हो सकती है| इसलिए आप प्रि-फिल्टर ( Jumbo Filter Housing ) के अंदर के स्पंज फिल्टर ( Jumbo Spun Filter ) को चेंज करे|

धन्यवाद!


FAQs

1. जल को शुद्ध करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है? ( What is the fastest way to purify water? )

उबालना: इस विधि में साफ पानी को उबालना चाहिए और 1-3 मिनट तक उबलने देना चाहिए। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए, अपने पानी को कम ऊंचाई पर उबाले गए पानी की तुलना में अधिक समय तक उबालने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिक ऊंचाई पर पानी कम तापमान पर उबलता है।
[ Boiling: In this method, clean water should be brought to a boil and left at a rolling boil for 1-3 minutes. For people living in high-altitude areas, it is recommended to boil your water for longer than water boiled at lower altitudes. This is because water boils at lower temperatures in higher altitudes. ]

2. क्या 50 टीडीएस पानी अच्छा है? ( Is 50 TDS water good? )

यदि आपके पानी में टीडीएस का स्तर 50 से 150 पीपीएम के बीच है, तो यह पीने के पानी के लिए सबसे उपयुक्त और स्वीकार्य सीमा मानी जाती है। यह श्रेणी खनिजों और अन्य पदार्थों का सही संतुलन प्रदान करती है जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। 50 मिलीग्राम/लीटर से नीचे का स्तर पीने के लिए अनुपयुक्त माना जाता है।
[ If the TDS level in your water is between 50 and 150 ppm, it is considered the most appropriate and acceptable range for drinking water. This range provides the right balance of minerals and other substances that are essential for good health. Levels below 50 mg/L are considered unfit for drinking. ]

3.फ़िल्टर कौन 5 प्रकार के से हैं? ( Which are the 5 types of filters? )

फिल्टर के 5 प्रकार [ The 5 Types of Filters ]
1) Mechanical Filters.
2) Absorption Filters.
3) Sequestration Filters.
4) Ion Exchange Filters.
5) Reverse Osmosis Filters.

4. बिसलेरी का टीडीएस क्या है? ( What is the TDS of Bisleri? )

150 पीपीएम: बिसलेरी 20 लीटर में टीडीएस स्तर क्या है? टीडीएस स्तर यह है कि पानी में कुल घुलनशील ठोस पदार्थों की कितनी मात्रा मौजूद है। बिसलेरी 20-लीटर के डिब्बे 150 पीपीएम तक का टीडीएस स्तर बनाए रखते हैं, जो उन्हें पीने के लिए उत्कृष्ट बनाता है।
[ 150 PPM: What is the TDS level in Bisleri 20 litre? The TDS level is how much of the total dissolved solids is present in the water. Bisleri 20-litre cans maintain a TDS level of up to 150 PPM, making them excellent for drinking. ]

5. पानी के लिए किस प्रकार का फिल्टर सर्वोत्तम है? ( What type of filter is best for water? )

रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ): पानी से बड़ी मात्रा में दूषित पदार्थों को हटाने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टर सबसे आगे हैं, जिनमें संभावित रूप से जलजनित रोगों से जुड़े खतरनाक बैक्टीरिया भी शामिल हैं। आरओ फिल्टर दबाव का उपयोग करके रिवर्स ऑस्मोसिस झिल्ली के माध्यम से पानी को साफ करने का काम करता हैं।
[ Reverse Osmosis (RO): Reverse osmosis filters are top of the line for removing a large percentage of contaminants from the water, potentially including dangerous bacteria associated with waterborne diseases. RO filters work by pushing water through the reverse osmosis membrane using pressure. ]

6. इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ( How to take care of Industrial RO Water Purifiers? )

आपको हर हफ्ते या फिर हर 5000 लीटर पानी फिल्टर होने के बाद आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial Water Purifier ) में जो बड़े नीले कलर के वेसल होते हैं उन्हें बैकवॉश ( Back Wash ) करना होता है| बैकवॉश यानी वेसल के ऊपर मल्टीपोर्ट वॉल ( Multiport Valve ) होता है| उसकी मदद से आपको 20 से 30 मिनट तक पहले ( Rinse ) करना होता है| उसके बाद 20 से 30 मिनट के लिए बैकवॉश ( Back Wash ) करना होता है| जिसके कारण आपके वेसल में मौजूद कचरा, मिट्टी के छोटे कान, धूल वह साफ होने में मदद होती है| जिसके कारण मेंब्रेन फिल्टर ( RO Membranes ) तक ज्यादा गंदगी नहीं पहुंच पाती| आपको हर हफ्ते में या फिर हर 5000 लीटर पानी फिल्टर होने के बाद यह प्रक्रिया अवश्य करनी है| जिससे आपका फिल्टर आसानी से काम कर सकता है और लंबे समय तक उसे ज्यादा मेंटेनेंस नहीं आएगा| जिसके कारण आपकी जेब का खर्चा कम हो सकता है|

7. इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर को अच्छा रखने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें ( To keep the Industrial RO Plant Good, Keep these things in mind )

अपने वॉटर प्यूरीफायर को अच्छे कंडीशन में रखने के लिए ध्यान रखें की, आपको हर हफ्ते में एक बार या फिर 15 से 20 दिन में यह जंबो फिल्टर साफ करना है| इसे साफ करने के लिए आपको फिल्टर के साथ एक स्पैनर ( Jumbo Housing Spanner ) मिलेगा| जो यह जंबो फिल्टर खोलने में आपकी मदद करेगा| उसके बाद आपको हल्के हाथ से उसके अंदर के स्पंज फिल्टर Jumbo Spun Filter ) को नल के नीचे पकड़ के हल्के हाथ से उसके ऊपर की मिट्टी को धो लेना है| ध्यान रहे, नल के अलावा ज्यादा प्रेशर वाले पानी से इस फिल्टर को न धोएं| क्योंकि, स्पंज फिल्टर की 5 माइक्रोन ( 5 Micron Size ) की साइज होती है|

8. इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर को कब सर्विसिंग करना है? ( When to Service Industrial RO Water Purifier? )

इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखने से आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर ( Industrial RO Plant ) की लाइफ जरूर बढ़ेगी| वैसे इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर को हर 3 महीने बाद सर्विसिंग करना बेहद जरूरी होता है| क्योंकि, जब टेक्नीशियन आपका इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर सर्विसिंग करता है उसे वक्त वह आपके प्यूरीफायर के पानी का टीडीएस ( TDS Level ) सेट करता है| यह टीडीएस हमेशा के लिए फिक्स नहीं हो पता| कभी कबार यह टीडीएस बढ़ सकता है या फिर कम भी हो सकता है| मान लो अगर टीडीएस ( TDS Level ) कम होता है| तो आपको प्यूरीफायर का पानी पीते वक्त उसमें थोड़ी सी कड़वाहट महसूस होगी| पानी ठीक तरीके से टेस्ट नहीं देगा| और अगर आपका टीडीएस बढ़ जाता है| तो उसके कारण आपको सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारी भी हो सकती है| इसलिए हर 3 महीने में एक बार आप आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की सर्विसिंग जरूर करवाएं|

दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी पढ़ने के बाद आपको आपके इंडस्ट्रियल वॉटर प्यूरीफायर की देखभाल कैसे करें? ( How to take care of Industrial Water Purifier? ) यह जरूर समझ में आया होगा| अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे आपके दोस्त और प्रियजन के साथ जरूर शेयर करें| और अगर आपकी कोई राय हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें|

धन्यवाद!


Related Topics


Leave a Reply